Sports

खेल डैस्क : युजी चहल के 5 गेंदों पर 4 विकेट और श्रेयस अय्यर के सीजन में चौथे अर्धशतक की वजह से पंजाब किंग्स ने सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है। इस हार के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। यह अजब है कि 2023 सीजन की विजेता चेन्नई इसके बाद दो सीजन में प्लेऑफ तक ही पहुंच नहीं पाई है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई की ओर से सैम कुरेन ने 47 गेंदों पर 88 रन बनाए और स्कोर 190 तक पहुंचाया। युजी ने 4 तो अर्शदीप और मार्को ने भी 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगाए और अपनी टीम को जीत की राह तक पहुंचा दिया। पंजाब का अब अगला मुकाबला 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होगा। 
 

 

अंक तालिका : चेन्नई की 8वीं हार, प्लेऑफ की रेस से बाहर?

पंजाब किंग्स ने सीजन में दूसरी बार चेन्नई सुपर किंग्स को हराया और अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। पंजाब की अब 10 मैचों में छह जीत, तीन हार और एक नो रिजल्ट के साथ 11 अंक हो गए हैं। उन्होंने मुंबई को तीसरे स्थान पर धकेल दिया है। पहले पर 10 मैचों में सात जीत के साथ आरसीबी बनी हुई है। पंजाब ने इस सीजन में सिर्फ राजस्थान, हैदराबाद और आरसीबी से ही मुकाबले गंवाए हैं। उनका पिछला मुकाबला कोलकाता के खिलाफ बारिश के कारण धुल गया था। वहीं, चेन्नई की बात की जाए तो जीत के साथ शुरूआत करने के बाद उन्हें लगातार पांच हार मिली थी। धोनी के कप्तानी संभालने के बाद भी उनकी लय ठीक नहीं हुई है और टीम ने सीजन का अपना 8वां मुकाबला गंवा दिया है। 8 मुकाबले गंवाने के बाद चेन्नई के पास अब प्लेऑफ की रेस में कुछ नहीं बचा है। 

 

 

यह भी पढ़ें:-  चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL History की पहली हैट्रिक युजी चहल के नाम

 

 

यह भी पढ़ें:- मुझे नहीं पता, मैं अगले गेम के लिए आऊंगा जा नहीं... धोनी का बड़ा बयान

 

 

यह भी पढ़ें:-  Yuzi chahal की हैट्रिक देख गद्दगद्द हुआ आरजे महावश का दिल, की यह पोस्ट
 

 

 

चेन्नई सुपर किंग्स : 190-10 (19.1 ओवर)

शेख रशीद और आयुष म्हात्रे चेन्नई के लिए ओपनिंग करने आए। तीसरे ही ओवर में रशीद 11 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार हो गए। जबकि चौथे ओवर में म्हात्रे 7 रन बनाकर मार्को येन्सन का शिकार हो गए। इसके बाद सैम कुरेन आौर रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन छठे ओवर में जडेजा महज 17 रन बनाकर आऊट हो गए। इस तरह पावरप्ले में ही चेन्नई ने 3 अहम विकेट गंवा लिए। डेवाल्ड ब्रेविस ने आते ही अच्छे शॉट लगाए। वह 15वें ओवर में 26 गेंदों पर 32 रन बनाकर आऊट हुए। इस दौरान सैम कुरेन ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सैम कुरेन ने अकेले ही एक छोर संभाला और 47 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाकर चेन्नई को 175+ पहुंचा दिया। सैम शतक नहीं बना पाए। धोनी ने आकर 4 गेंदों पर 11 रन बनाए। वह युजी चहल का शिकार हो गए। युजी ने इसी ओवर में दीपक हुड्डा और अंशुल कम्बोज का भी विकेट निकाल दिया। नूर क्रीज पर आए लेकिन उन्होंने भी कैच पकड़ा दी। इसी के साथ युजी चहल की हैट्रिक पूरी हो गई। इसके बाद अर्शदीप ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर दुबे का विकेट लेकर चेन्नई को 190 रन पर ही रोक दिया।

 

पंजाब किंग्स :  194/6 (19.4 ओवर)

पंजाब को फिर से प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने शानदार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। प्रियांश 15 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाकर खलील अहमद का शिकार हो गए। यह पावरप्ले में खलील का 9वां विकेट रहा। प्रभसिमरन ने एक छोर संभाला और तेजी से शॉट लगाते हुए 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह घर से बाहर सीजन में तीसरा अर्धशतक लगा चुके हैं। 12 ओवर तक पंजाब का स्कोर 107 रन था। प्रभसिमरन 36 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 54 रन बनाए और नूर अहमद का शिकार हो गए। तभी कप्तान श्रेयस अय्यर ने 32 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर पंजाब को मजबूती दी। नेहल वडेहरा सिर्फ 5 रन बनाकर पथिराना का शिकार हो गए। इसके बाद आए शशांक ने ताबड़तोड़ शॉट लगाए। उन्होंने जडेजा की गेंद पर आऊट होने से पहले 12 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए।

 

नतीजा : पंजाब किंग्स 4 विकेट से जीती

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स : शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुडा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, मार्को जानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, सूर्यांश शेडगे, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह