खेल डैस्क : पंजाब किंग्स द्वारा 18 करोड़ में खरीदे गए युजी चहल ने आखिरकार अपनी रकम की वसूली कर दी है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए अहम मुकाबले में युजी चहल ने 19वें ओवर में 5 गेंदों पर चार विकेट लेकर चेन्नई को 200 रन से ऊपर जाने से रोक दिया। चहल ने इस दौरान हैट्रिक भी ली और जोकि आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहली थी। चेन्नई के गेंदबाजों ने इससे पहले हैट्रिक जरूर ली है लेकिन उनकी टीम के खिलाफ कोई हैट्रिक नहीं निकाल पाया था। इसी तरह चेपॉक के मैदान पर यह 18 सालों में केवल दूसरी हैट्रिक बनी है। तब लक्ष्मीपति बालाजी ने पंजाब के खिलाफ यह कारनामा कर दिखाया था।
आईपीएल में एक गेंदबाज के लिए 1 ओवर में 4 विकेट
अमित मिश्रा : हैदराबाद बनाम पुणे वारियर्स, पुणे 2013
युजवेंद्र चहल : राजस्थान बनाम कोलकाता, ब्रेबोर्न 2022
आंद्रे रसेल : कोलकाता बनाम गुजरात, नवी मुंबई 2022
युजवेंद्र चहल : पंजाब बनाम चेन्नई, चेन्नई 2025

आईपीएल में हैट्रिक
3 हैट्रिक : अमित मिशारा : (2008, 2011 और 2013)
2 हैट्रिक : युवराज सिंह (2009)
2 हैट्रिक : युजवेंद्र चहल (2022, 2025)
वहीं, चेन्नई के खिलाफ ही इतिहास बनाने पर युजवेंद्र चहल ने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा है, यह 19वां ओवर था और मेरे सामने माही भाई थे, लगा कि यह किसी भी तरफ जा सकता है, लेकिन योजना विकेट लेने की थी। 5 फील्डर अंदर थे और योजना स्टंप पर गेंदबाजी करने की थी और साथ ही वाइड गेंदबाजी करने की थी, आसान गेंदें नहीं फेंकनी थी और बल्लेबाज के दिमाग से खेलना था। वहीं, अपने सेलिब्रेशन स्टाइल पर युजी ने कहा कि यह मीम्स से आया था और मैंने योजना बनाई थी कि अगर मैं पांच विकेट या हैट्रिक लेता हूं तो यह जश्न मनाऊंगा।
ऐसी रही चेन्नई की पारी
शेख रशीद और आयुष म्हात्रे चेन्नई के लिए ओपनिंग करने आए। तीसरे ही ओवर में रशीद 11 रन बनाकर अर्शदीप का शिकार हो गए। जबकि चौथे ओवर में म्हात्रे 7 रन बनाकर मार्को येन्सन का शिकार हो गए। इसके बाद सैम कुरेन आौर रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन छठे ओवर में जडेजा महज 17 रन बनाकर आऊट हो गए। इस तरह पावरप्ले में ही चेन्नई ने 3 अहम विकेट गंवा लिए। डेवाल्ड ब्रेविस ने आते ही अच्छे शॉट लगाए। वह 15वें ओवर में 26 गेंदों पर 32 रन बनाकर आऊट हुए। इस दौरान सैम कुरेन ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। सैम कुरेन ने अकेले ही एक छोर संभाला और 47 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 88 रन बनाकर चेन्नई को 175+ पहुंचा दिया। सैम शतक नहीं बना पाए। धोनी ने आकर 4 गेंदों पर 11 रन बनाए। वह युजी चहल का शिकार हो गए। युजी ने इसी ओवर में दीपक हुड्डा और अंशुल कम्बोज का भी विकेट निकाल दिया। नूर क्रीज पर आए लेकिन उन्होंने भी कैच पकड़ा दी। इसी के साथ युजी चहल की हैट्रिक पूरी हो गई। इसके बाद अर्शदीप ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर दुबे का विकेट लेकर चेन्नई को 190 रन पर ही रोक दिया।