खेल डैस्क : आईपीएल 2023 फाइनल में आखिर बार महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की थी। 684 दिन बाद जब सीएसके प्रबंधन ने आईपीएल 2025 के दौरान उन्हें फिर से कप्तानी सौंपी तो यह टीम के काम नहीं आई। चेन्नई सीजन में अपनी हार का सिलसिला नहीं तोड़ पाई। शुक्रवार को चेन्नई को अपने घरेलू एम चिदंबरम स्टेडियम में 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। चेन्नई की ओर से विजय शंकर ने 29 तो शिवम दुबे ने 31 रन बनाकर टीम का स्कोर 9 विकेट पर 103 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी कोलकाता ने डीकॉक और सुनील नरेन की तेजतर्रार पारियों की बदौलत जीत हासिल कर ली। नरेन चेन्नई के लिए मुख्य विलेन बने। उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट तो लिए ही साथ ही साथ 18 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर चेन्नई को हार की और धकेल दिया।
अंक तालिका में 10वें स्थान पर चेन्नई
धोनी का बतौर कप्तान वापस आना भी चेन्नई सुपर किंग्स को रास नहीं आ रहा है। कोलकाता से हार के बाद चेन्नई अब अंक तालिका में 6 मैचों में 5 हार के साथ आखिरी स्थान पर आ गई है। चेन्नई की एकमात्र जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ थी जिसे उन्होंने 4 विकेट से जीता था। इसके बाद उन्होंने आरसीबी से 50 रन, राजस्थान ने 6 रन, दिल्ली से 25 रन तो पंजाब से 18 रन से मैच गंवाया था। वहीं, कोलकाता की टीम जीत के साथ अंक तालिका में में 5वें स्थान पर आ गई है। उनके छह मैचों में तीन जीत हो गई है। कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ राजस्थान और हैदराबाद को हराया है। जबकि उन्हें आरसीबी, मुंबई, लखनऊ से हार झेलनी पड़ी है।
यह भी पढ़ें:- कप्तानी संभालते ही Dhoni पर बड़ा बोझ, ये समस्या बर्बाद कर देगी उनका सपना
यह भी पढ़ें:- बहन के बथर्ड पर पत्नी हेजल संग झूमकर नाचे युवराज सिंह, पोस्ट चर्चा में
यह भी पढ़ें:- Kantara मूवी के फैन निकले केएल राहुल, ये सीन देखकर आया सेलिब्रेशन का आइडिया
चेन्नई सुपर किंग्स : 103-9 (20 ओवर)
चेन्नई की शुरूआत फिर खराब रही। डेवोन कॉनवे चौथे ओवर में 12 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। अगले ओवर में हर्षित राणा ने रचिन रवींद्र (4) की विकेट निकाल दी। विजय शंकर ने एक छोर संभाला और राहुल त्रिपाठी के साथ मिलकर स्कोर 59 तक पहुंचाया। विजय ने 21 गेंदों पर 29 रन बनाए। 11वें ओवर में राहुल त्रिपाठी भी 22 गेंदों पर 16 रन बनाकर आऊट हो गए। अश्विन क्रीज पर आए और 1 रन बनाकर आऊट हो गए। धोनी से पहले क्रीज पर रविंद्र जडेजा आए लेकिन वह 0 रन पर नरेन का शिकार हो गए। इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने दीपक हुड्डा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद धोनी क्रीज पर आए। दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा था। लेकिन धोनी एक रन बनाकर नरेन का शिकार हो गए।
नूर अहमद भी एक ही रन बना पाए। लेकिन शिवम दुबे ने 29 गेंदों पर 31 रन बनाकर स्कोर 103 तक पहुंचा दिया।
कोलकाता नाइट राइडर्स : 107/2 (10.1 ओवर)
डीकॉक और सुनील नरेन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को तेजतर्रार शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। डीकॉक 16 गेंदों पर 3 छक्कों की मदद से 23 रन बनाए गए। इसके बाद अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर सुनील नरेन ने बड़े शॉट लगाए। नरेन जोकि गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लेने में कामयाब रहे थे, इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के बरसाए। नरेन 18 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 44 रन बनाकर नूर अहमद की गेंद पर बोल्ड हो गए। केकेआर ने रिंकू सिंह के नंबर 4 पर भेजा। रहाणे ने 17 गेंदों पर 20 तो रिंकू ने 15 रन बनाए और अपनी टीम को 10.1 ओवर में जीत दिला दी।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स : रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद
कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती