Sports

स्पोर्टस डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला गया। आपको बता दें की आईपीएल का फाइनल मुकाबला 'रिर्जव डे' पर खेला गया था। बारिश होने के कारण मैच लगभग ढाई दिन तक चला। ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था। आईपीएल के इस 16वें सीजन में सीएसके ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवां खिताब जीत लिया है। और वह मुबंई इंडियंस की बराबरी पर आ गई है वहीं अगर बात करें आईपीएल 2023 में टॉप बल्लेबाजो की तो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालो मे फाफ डुप्लेसी और चौकें लगाने वालो मे शुभमन गिल का नाम उपर है। 

PunjabKesari

टॉप पांच चौकें लगाने वाले बल्लेबाज
1. शुभमन गिल (85 चौके)
2. यशस्वी जायस्वाल (82 चौके)
3. डेवोन कॉनवे (77 चौके)
4. डेविड वॉर्नर (69 चौके)
5. विराट कोहली (65 चौके)


PunjabKesari

टॉप पांच छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
1. फाफ डुप्लेसी (36 छक्के)
2. शिवम दुबे ( 35 छक्के)
3. ग्लेन मैक्सवेल (31 छक्के)
4. रुतुराज गायकवाड़ (29 छक्के)
5. रिंकू सिंह (29 छक्के)

इसी के साथ फाइनल मैच के बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें चैम्पियन टीम पर पैसों की बारिश हुई। इसके अलावा टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड्स दिए गए। विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 20 करोड़ रुपये मिले जबकि रनर-अप टीम गुजरात टाइटन्स को 12.50 करोड़ रुपये मिले। वहीं गुजरात टाइटन्स के खिलाड़ी शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप और शमी ने पर्पल कैप जीता है।