Sports

खेल डैस्क : दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराऊंडर मिचेल मार्श ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने आईपीएल इतिहास का सबसे बढिय़ा प्रदर्शन किया। मिचेल ने पहले गेंदबाजी करते हुए जहां 27 रन देकर चार विकेट लिए। उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए। हालांकि मिचेल की पारी उनकी टीम के काम नहीं आई और दिल्ली को 9 रन से हार झेलनी पड़ी लेकिन मार्श के रिकॉर्ड के कारण क्रिकेट फैंस को 8 साल पहले जेपी डुमिनी द्वारा किया गया दोहरा प्रदर्शन याद आ गया। देखें रिकॉर्ड-


आईपीएल मैच में 50+ रन और 4+ विकेट वाले खिलाड़ी
पॉल वाल्थाटी बनाम डैक्कन चार्जर्स 2011
युवराज सिंह बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2011
कीरोन पोलार्ड बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2012
युवराज सिंह बनाम राजस्थान रॉयल्स, 2014
जेपी डुमिनी बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2015
मिच मार्श बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, 2023

 

IPL 2023, Mitchell Marsh, Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad, SRH vs DC, Delhi capitals, Cricket, आईपीएल 2023, मिचेल मार्श, दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, SRH बनाम DC, दिल्ली कैपिटल्स, क्रिकेट

मैच की बात की जाए तो हैदराबाद ने पहले खेलते हुए छह विकेट खोकर 197 रन बनाए थे। ओपनर अभिषेक शर्म ने 36 गेंदों में 67 तो हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 53 रनों का योगदान दिया। दिल्ली के मिचेल मार्श 27 रन देकर चार विकेट निकालने में सफल रहे थे। 

जवाब में दिल्ली की शुरूआत खराब रही। वॉर्नर खाता नहीं खोल पाए। फिलिप सॉल्ट ने 35 गेंदों में 59 तो मिचेल मार्श ने 39 गेंदों में छह छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर अपनी टीम को मजबूती दी। मध्यक्रम विफल हो जाने के कारण दिल्ली 188 रन ही बना पाई और मैच गंवा दिया।

 

मार्श ने शानदार गेदबाजी की : वॉर्नर
दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम गेंद से थोड़े परेशान थे, लेकिन मुझे लगता है कि मिच मार्श ने शानदार गेंदबाजी की। 9 रन से मैच गंवाना निराशाजनक है। मुझे नहीं लगता कि पिच बहुत धीमी हुई, उन्होंने रफ्तार पकड़ी। जब आप बीच में विकेट गंवाते हैं तो यह काफी मुश्किल हो जाता है। 

 

मार्श बने प्लेयर ऑफ द मैच

PunjabKesari


दिल्ली कैपिटल्स भले ही हार गई लेकिन मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। सीजन में ऐसा तीसरी बार हुआ है। पंजाब के शिखर धवन और कोलकाता के वेंकटेश अय्यर भी हार की स्थिति में प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

सनराइजर्स हैदराबाद : हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, उमरान मलिक

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार