Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का खिताब जीत लिया है। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के आखिरी गेंद पर विजयी चौके के साथ चेन्नई महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5वीं बार चैंपियन बनीं। मैच का नतीजा निकालने में 20 घंटे से ज्यादा का समय लग गया, लेकिन अंत में चेन्नई ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत गुजरात को 5 विकेट से हरा दिया। साथ ही विजेता व उपविजेता टीमों पर पुरस्कारों की बौछार की गई। फाइनल मैच में 25 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी के लिए डेवन कॉनवे को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

PunjabKesari

चेन्नई को मिले 20 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल का खिताब जीतकर 20 करोड़ रुपए का इनाम जीता। साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम को उपविजेता पद के लिए 12.5 करोड़ रुपए मिले। तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए मिले, जबकि चौथे स्थान पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) की टीम को 6.5 करोड़ रुपए मिले।

PunjabKesari

गुजरात के खिलाड़ियों को पर्पल और ऑरेंज कैप

हालांकि टूर्नामेंट का खिताब चेन्नई के नाम रहा, लेकिन व्यक्तिगत रिकॉर्ड के मामले में गुजरात की टीम सबसे आगे रही। गुजरात के ओपनर शुभमन गिल इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। गिल ने इस सीजन में 17 मैचों में 59.33 की औसत से 890 रन बनाए और ऑरेंज कैप के लिए 3 शतक लगाए। साथ ही गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 7.95 की इकॉनमी रेट से सबसे ज्यादा 28 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम की।

PunjabKesari
आईपीएल 2023 टूर्नामेंट पुरस्कारों की सूची

विजेता टीम- चेन्नई सुपर किंग्स (20 करोड़)

उपविजेता टीम- गुजरात टाइटंस (12.5 करोड़)

तीसरे स्थान की टीम - मुंबई इंडियंस (7 करोड़)

चौथी टीम - लखनऊ सुपर जायंट्स (6.5 करोड़)

ऑरेंज कैप- शुभमन गिल (890 रन)

पर्पल कैप मोहम्मद शमी (28 विकेट)

आईपीएल एर्मिजिंग प्लेयर ऑफ द सीजन - यशस्वी जायसवाल

फेसर प्ले अवॉर्ड- दिल्ली कैपिटल्स

इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द टूर्नामेंट- ग्लेन मैक्सवेल

गेमचेंजर ऑफ द सीजन- शुभमन गिल

मोस्ट वेल्यूएबल एसेस्ट ऑफ द सीजन- शुभमन गिल

सबसे ज्यादा चौके - शुभमन गिल (85 चौके)

सबसे ज्यादा छक्के- फाफ डु प्लेसिस (36 छक्के)

लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन- फाफ डु प्लेसीस (115 मीटर)

कैच ऑफ द सीजन अवॉर्ड- राशिद खान

पिच एंड ग्राउंड अवॉर्ड - ईडन गार्डन्स और वानखेड़े स्टेडियम

अंपायर- नितिन मेनन