Sports

चेन्नई : चेन्नई सुपर किंग्स के सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह शुक्रवार को टीम के साथ दुबई के लिए रवाना नहीं होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ निजी कारणों की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया है। कोरोना वायरस के कारण आईपीएल 13 का आयोजन यूएई में किया गया है और यह 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक खेला जाएगा। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुभवी भारतीय गेंदबाज एक सप्ताह या 10 दिन बाद टीम के साथ यूएई में जुड़ेंगे। रविंद्र जडेजा, जिन्होंने निजी कारणों की वजह से चेन्नई में हुए कैंप में हिस्सा नहीं लिया, वह शुक्रवार को टीम के साथ ही यूएई के लिए रवाना होंगे। 

हरभजन सिंह के साथ ही दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस और लुंगी एनगिडी सितंबर की शुरुआत में यूएई पहुंचेंगे जबकि इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर और ड्वेन ब्रावो जो कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के मौजूदा संस्करण में खेल रहे हैं, वह भी देर से टीम में शामिल होंगे।