Sports

खेल डैस्क : पर्ल के मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने अपने करियर का पहला शतक ठोक दिया। सैमसन जब क्रीज पर आए थे तो टीम ने 34 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। इसके बाद सैमसन ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शॉट लगाए। सैमसन का यह शतक उनके 16वें वनडे में सामने आया है। अब तक उनकी 60 के पास पहुंच गई है जबकि स्ट्राइक रेट 100 के पास। 

 

 


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करते हैं जोरदार प्रदर्शन
सैमसन का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा अच्छा रहता है। वह पहली बार अक्तूबर 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेले थे। सीरीज के 3 मुकाबलों में उन्होंने 86, 30 और 2 रन बनाए थे। तीनों पारियों में वह नाबाद रहे थे। इसके बाद साल 2023 की वनडे सीरीज में सैमसन दूसरे मुकाबले में जहां 12 रन ही बना पाए थे तो वहीं, तीसरे मुकाबले में उन्होंने शतक जड़कर एक बार फिर से अपनी उपयोगिता साबित कर दी।

 

 

 


टीम इंडिया को पहुंचाया मजबूत स्थिति में
मैच की बात करें तो भारतीय टीम की ओर से रजत पाटीदार और साईं सुदर्शन ने ओपनिंग की। रजत 16 गेंदों पर 22 तो साईं ने 16 गेंदों पर 10 रन बनाए। कप्तान केएल राहुल भी 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तब संजू सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ पार्टनरशिप करते हुए स्कोर 200 पार लगाया। तिलक जहां अर्धशतक बनाकर आऊट हो गए तो वहीं, सैमसन ने शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

IND vs SA, SA vs IND, Sanju Samson, South Africa vs India, cricket news, Sports, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, संजू सैमसन, दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत, क्रिकेट समाचार, खेल

 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 
भारत :
संजू सैमसन, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, मुकेश कुमार
दक्षिण अफ्रीका : रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जोरजी, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।