खेल डैस्क : क्रिकेट विश्व कप 2023 के तहत अहमदाबाद के मैदान पर टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए लीग स्तर के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी का परिचय दिया। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने भारतीय टीम (Team india) को अब्दुल शफीक के रूप में पहली विकेट दिलाई थी। इसके बाद हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने ऐसा जादू चलाया कि जल्द ही दूसरी विकेट भी गिर गई।
दरअसल, 13वें ओवर में जब हार्दिक के हाथ में गेंद थी तो इसे इमाम उल हक को फेंकने से पहले वह गेंद को होंठों के पास ले जाकर कुछ बोलते दिखे। जैसे ही हार्दिक ने गेंद फेंकी इमाम उल हक इस पर बल्ला अड़ा बैठे। गेंद इमाम के बल्ले का किनारा लेकर केएल राहुल के हाथों में समा गई।
बहरहाल, हार्दिक की उक्त वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई क्रिकेट फैंस ने इस पर जमकर कमेंट किए। फैंस ने लिखा- यह क्या था। यह कोई मंत्र था जो काम कर गया। कई फैंस ने तो इसे मजाक-मजाक में कालू जादू भी बोल दिया। देखें वीडियो-
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने भले ही पहले खेलते हुए अच्छी शुरूआत की थी लेकिन मिडिल ओवरों में कुलदीप यादव ने टीम इंडिया की वापसी करा दी। 73 पर दो विकेट गिर जाने के बाद पाक टीम को मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने संभाला था लेकिन सिराज ने बाबर की विकेट निकालकर पाक को बड़ा झटका दे दिया। इसके बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव शुरू हो गए। उन्होंने एक ही ओवर में साऊद शकील और इफ्तिखार अहमद का विकेट निकाला और पाक की कमर तोड़ दी। इसके बाद पाक ने तेजी से विकेट गंवा दिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
पाकिस्तान : अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ