खेल डैस्क : बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में सबकी नजरें वापसी कर रहे विराट कोहली पर थी। विराट पारिवारिक जिम्मेदारियों के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाए थे। उनकी वापसी पर फैंस को बड़े स्कोर की उम्मीद थी लेकिन वह पहली पारी में 6 तो दूसरी में मात्र 17 रन बनाकर आऊट हो गए। हालांकि शुक्रवार को उनका आऊट होना कई सवाल भी खड़े कर गया। हुआ यह कि मेहदी हसन मिराज 20वां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की दूसरी गेंद विराट के पैड पर लगी। अपील हुई तो अंपायर ने आऊट करार दिया। यहां विराट के पास डीआरएस की ऑप्शन थी लेकिन उन्होंने लिया ही नहीं। विराट जब निराश होकर पवेलियन लौट रहे थे तब स्क्रीन पर आया कि विराट के बल्ले से गेंद लगी थी। यह देखकर कप्तान रोहित शर्मा भी निराश नजर आए। फैंस भी इस दौरान निराश दिखे। वह विराट के डीआरएस न लेने के फैसले से हैरान थे।
बहरहाल, मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने पहली पारी में जायसवाल के 56, रविंद्र जडेजा के 124 गेंदों पर 86 तो अश्विन के 133 गेंदों पर 113 रनों की बदौलत 376 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पारी 149 रन पर ही सिमट गई। शाकिब ने सर्वाधिक 32 तो मेहदी हसन मिराज ने 27 रन बनाए। बुमराह को 4 तो सिराज, आकाश दीप और जडेजा को 2-2 विकेट मिले। दूसरी पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 33 तो पंत 12 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। भारत के पास 308 रन की लीड है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज