Sports

इस्लामाबाद : जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बहन अलीमा खान के अनुसार यह पूर्व कप्तान चैंपियन्स ट्रॉफी में अपने देश की क्रिकेट टीम के प्रदर्शन से दुखी है। मेजबान पाकिस्तान कराची में न्यूजीलैंड और दुबई में भारत से बड़ी हार के बाद आठ टीमों की चैंपियन्स ट्रॉफी से बाहर होने वाली शुरुआती टीमों में शामिल रहा। इमरान से मुलाकात के बाद अलीमा ने रावलपिंडी की अदियाला जेल के बाहर कहा कि पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) के संस्थापक ने भारत के खिलाफ मैच हारने पर गहरा दुख जताया है।


अलीमा ने कहा कि 1992 विश्व कप में खिताबी जीत के दौरान पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पूर्व करिश्माई क्रिकेटर इमरान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की क्रिकेट संबंधी साख पर भी सवाल उठाए। अलीमा ने कहा कि इमरान ने कहा कि जब अपने पसंदीदा लोगों को निर्णय लेने का अधिकार दिया जाएगा तो क्रिकेट अंततः नष्ट हो जाएगा। अलीमा ने बताया कि क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मैच देखा। 


मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तहत खेले गए अहम मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए सऊद शकील के 62 रनों की मदद से 241 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने विराट कोहली के 100 रनों की बदौलत 6 विकेट से जीत हासिल कर ली। कोहली का यह पाकिस्तान के खिलाफ चौथा शतक है। उन्होंने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया और साथ ही टीम को जीत दिला दी। इसी के साथ भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के आगामी राऊंड में पहुंच गई है।