Sports

खेल डैस्क : इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 टूर्नामेंट की फाइनलिस्ट टीमें तय हो गई हैं। होली के दिन शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में विंडीज मास्टर्स ने दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका मास्टर्स को हरा दिया। श्रीलंकाई मास्टर्स इस लीग में अंक तालिका में टॉप पर रहकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। लेकिन सेमीफाइनल में उनकी गेंदबाजी औसत रही तो वहीं, बल्लेबाज भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। विंडीज ने पहले खेलते हुए कप्तान ब्रायन लारा के 41 तो दिनेश रामदीन के 50 रनों की मदद से 179 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम 173 रन ही बना पाई। गुणारत्ने ने जरूरत अंत तक संघर्ष किया लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। इसके साथ ही रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें फाइनल हो गई। अब 16 तारीख को इंडिया मास्टर्स और विंडीज मास्टर्स के बीच मुकाबला होगा। यानी महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा एक बार फिर से एक्शन में दिखेंगे।

 

विंडीज मास्टर्स : 179/5 (20 ओवर)
विंडीज की शुआत खराब रही। क्योंकि पहले ही ओवर में ड्वेन स्मिथ 0 पर आऊट हो गए। इसके बाद पर्किन्स ने 30 गेंदों पर 24, लिंडल सिमंस ने 12 गेंदों पर 17 रन बनाए। एक छोर संभाले खड़े ब्रायन लारा ने 33 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 41 रन बनाए। वह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए। इस दौरान चैडविक वाल्टन ने 20 गेंदों पर 30 रन बनाए। विंडीज को असली सहारा रामदीन ने ही दिया। उन्होंने आते ही बड़े शॉट लगाए और 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर स्कोर 179 तक पहुंचा दिया। 

 

 

यह भी पढ़ें:-   पिचकारी पकड़ युवराज के कमरे में घुसे सचिन तेंदुलकर, मनाई खूब होली

 

 

यह भी पढ़ें:-  पंत की बहन की शादी अटैंड कर सीधा नेट पर पहुंचे धोनी, बरसाए लंबे-लंबे छक्के

 

 

यह भी पढ़ें:-  IPL 2025 के लिए शिरडी में Sai Baba का आशीर्वाद लेने पहुंचे सूर्यकुमार यादव

 

 

श्रीलंका मास्टर्स : 173-9 (20 ओवर)
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने सधी हुई शुरूआत की। कुमार संगाकारा ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए और पांचवें ओवर में आऊट हो गए। थिरमाने भी 9 ही रन बना पाए। इसके दौरान उप्पल थरंगा और गुणारत्ने स्कोर आगे बढ़ाया। थरंगा ने 22 गेंदों पर 30 रनों का योगदान दिया। उनका विकेट गिरते ही श्रीलंका का मध्यक्रम बिखर गया। प्रसन्ना 9, चतुरंगा डी सिल्वा 1, जीवन मेंडिस 4 रन बनाकर आऊट हो गए। गुणारत्ने ने एक छोर संभाला और 42 गेंदों पर 66 रन बनाए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रनों की जरूरत थी जबकि आखिरी गेंद पर 7 रन ताकी मैच टाई कराया जा सके। गुणारत्ने ने शॉट लगाया लेकिन कैच आऊट हो गए। उन्होंने 66 रन बनाए। 

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
श्रीलंका मास्टर्स :
कुमार संगकारा (विकेटकीपर/कप्तान), असेला गुणरत्ने, उपुल थरंगा, लाहिरू थिरिमाने, जीवन मेंडिस, सीकुगे प्रसन्ना, इसुरु उदाना, चतुरंगा डी सिल्वा, दिलरुवान परेरा, नुवान प्रदीप, सुरंगा लकमल
वेस्टइंडीज मास्टर्स : ड्वेन स्मिथ, विलियम पर्किन्स, लेंडल सिमंस, ब्रायन लारा (कप्तान), एशले नर्स, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), टीनो बेस्ट, जेरोम टेलर, सुलेमान बेन, रवि रामपॉल