Sports

बेल , स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) कोविड 19 के बाद पहले ऑन द बोर्ड सुपर ग्रांड मास्टर शतरंज फेस्टिवल मे भारतीय ग्रांड मास्टर पेंटाला हरिकृष्णा नें शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रैपिड चैंपियनशिप मे उपविजेता का स्थान हासिल किया । इससे पहले उन्होने 960 वर्ग का खिताब अपने नाम किया था । 960 शतरंज की लय बरकरार रखते हुए एक बार फिर उन्होने अपराजित रहने का रिकॉर्ड बनाए रखा । खेले गए सात मुकाबलों मे हरिकृष्णा नें इंग्लैंड के माइकल एडम्स ,अजरबैजान के आर्कडीज़ नाइडिश और फ्रांस के रोमाइन एडौयर्ड पर जीत दर्ज की जबकि अन्य तीन मुक़ाबले ड्रॉ खेले । रैपिड का खिताब पोलैंड के राडोस्ला वोज़्टस्ज़ेक नें अपने नाम किया उन्होने कुल 6 अंक बनाए जबकि हरिकृष्णा के बराबर 5 अंक बनाने वाले जर्मनी के और विन्सेंट केयमर टाईब्रेक मे तीसरे स्थान पर रहे । इंग्लैंड के माइकल एडम्स 4 अंक , अजरबैजान के आर्कडीज़ नाइडिश 2.5 अंक , स्पेन के अंटोनिओ डेविड और फ्रांस के एडोयर्ड रोमाइन 2 अंक तो स्विट्जरलैंड के नोएल स्टुडेर 1.5 बना सके ।