Sports

स्पोर्ट्स डैस्क : भारत ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शु्क्रवार का आस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया । हालांकि, एक समय मेहमान टीम ने भारत पर दवाब बना दिया था, जब 83 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे, लेकिन केएल राहुल-रविंद्र जडेजा की नाबाद 108 रनों की साझेदारी ने अंत में टीम को जीत दिला दी। जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की, खासकर रविंद्र जडेजा की। उन्होंने कहा कि जडेजा जो कर सकते थे, उसने वही किया।

पांड्या ने कहा, ''हम दोनों बार दबाव में थे। हमने अपना संयम बनाए रखा और उन स्थितियों से बाहर आने के रास्ते खोजे। एक बार जब हमने अपनी ओर गति पकड़ ली, तो हम खेल में काफी शीर्ष पर थे। आज हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उस पर मुझे वास्तव में गर्व है। हमने जितने मौके बनाए... उन्हें भुनाना पड़ा। जड्डू और शुभमन ने भी शानदार कैच लपके। जड्डू की बात करें तो उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में ब्रेक के बाद, जिस तरह से उन्होंने फिनिश किया, वह खास रहा। उन्होंने वही किया जो वह कर सकते हैं।''

PunjabKesari

साथ ही उन्होंने कहा, ''हमें केएल के साथ साझेदारी की जरूरत थी और उन्होंने हमारे लिए काम किया। ये बहुत शानदार था। गर्मी थी, मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। मैं अपनी बल्लेबाजी का भी लुत्फ उठा रहा था। जिस तरह से केएल और जड्डू ने मैच का अंत किया और जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की, उससे हमें आत्मविश्वास मिला। उन्हें बल्लेबाजी करते देखना बहुत सुकून देने वाला था। कुल मिलाकर, बहुत अच्छी जीत और उन पर बहुत गर्व है।''

मैच की बात करें तो मोहम्मद सिराज और शमी के तीन तीन विकेट के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को 35 . 4 ओवर में 188 रन पर समेट दिया। जवाब में भारत की शुरूआत भी बेहद खराब रही और पांचवें ही ओवर में मिशेल स्टार्क ने विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को सस्ते में रवाना कर दिया । इसके बाद हालांकि राहुल (नाबाद 75) और रविंद्र जडेजा (नाबाद 45) ने छठे विकेट के लिये 108 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 39.5 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन तक पहुंचाया ।