Sports

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराऊंडर रविंद्र जडेजा आखिरकार फिर से बैक टू बैक सिक्स खाने के अपने रिकॉर्ड को मजबूत करते नजर आए। आईपीएल 2020 के ओपनिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए जडेजा ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल, जडेजा 12वें ओवर में गेंदबाजी करने आए थे। पहली चार गेंदों पर उन्होंने मात्र एक ही रन दिया था। लेकिन पांचवीं व छठी गेंद पर उन्हें मुंबई के हार्दिक पांड्या ने लगातार दो छक्के मार दिए। देखें रिकॉर्ड-

2 या ज्यादा गेंदों पर लगातार छक्के खाने वाले बॉलर

Hardik Pandya, Back to back six, Worst record, Ravinder Jadeja, cricket news in hindi, Sports news, IPL, IPL 2020, IPL in UAE, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020
रविंद्र जडेजा (15)
अमित मिश्रा (14)
युजी चहल 11
पीयुष चावला 11
डीजे ब्रावो 11
प्रवीण कुमार 10
करण शर्मा 10
उमेश शर्मा 9

देखें बैक टू बैक सिक्स की वीडियो-

बता दें कि रविंद्र जडेजा हार्दिक पांड्या लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं। क्रिकेट विश्व कप के बाद से हार्दिक को चोट लग गई थी। उसके बाद उनकी वापसी काफी मुश्किल हो गई थी। उन्होंने अपनी पीठ की सर्जरी भी करवाई लेकिन अब आईपीएल में वह पहले ही कहीं ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं।

आईपीएल 2019 में प्रत्येक टीम से सबसे लंबा सिक्स

Hardik Pandya, Back to back six, Worst record, Ravinder Jadeja, cricket news in hindi, Sports news, IPL, IPL 2020, IPL in UAE, IPL News Today, IPL Samachar, Indian Premier League 2020

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी 111 मीटर
एमआई - हार्दिक पंड्या 104 मीटर
केकेआर - क्रिस लिन 102 मीटर
आरसीबी - उमेश यादव 101 मीटर
पंजाब- क्रिस गेल 101 मीटर
हैदराबाद - जॉनी बेयरस्टो 94 मीटर
डीसी - ऋषभ पंत 94 मीटर
आरआर - जोफ्रा आर्चर 92 मीटर