Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) की 87 वी वर्षगांठके जश्न में शामिल होने के लिए आज गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन (Hindon Air Force Station) पर पहुंचे। आपको बता दें कि 2010 में सचिन को भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन का रैंक से सम्मानित किया गया था।

सचिन तेंदुलकर एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद से सम्मानित

दरअसल, सचिन ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास लिया था। अपने अद्भुत क्रिकेट करियर के लिए पहचाने जाने वाले सचिन पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन के पद से सम्मानित किया गया है। वायुसेना ने सचिन को ये सम्मान 2010 में दिया था और यह सम्मान हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर पहले स्पोर्ट्सपर्सन हैं। वायुसेना के इस सम्मान का सचिन खुद बेहद सम्मान करते हैं, लिहाजा वे वायुसेना के सबसे बड़े आयोजन में शरीक होते हैं, वह भी वायुसेना की अपने यूनिफॉर्म में।