रिगा ,लातविया ( निकलेश जैन ) में चल रही फीडे ग्रांड प्रिक्स स्पर्धा में पहले नॉक आउट राउंड के दोनों मुक़ाबले अमेरिका के वेसली सो से ड्रॉ खेलते हुए भारत के पेंटाला हरिकृष्णा अब आगे बढ्ने के लिए टाईब्रेक पर निर्भर है । पहले राउंड के पहले मैच में रोमांचक एंडगेम ड्रॉ खेलने वाले हरिकृष्णा दूसरे मैच में सफ़ेद मोहोरो से खेलते हुए ओपन कॅटलन ओपनिंग में शुरुआत से ही काफी स्थिर और मजबूत नजर आए और बिना किसी बड़े उतार चढ़ाव के मैच 30 चालों में ड्रॉ रहा । अब हरिकृष्णा और वेसली सो के बीच सबसे पहले रैपिड टाईब्रेक मुक़ाबला खेला जाएगा और अगर तब भी परिणाम नहीं आया तो फिर ब्लिट्ज़ के जरिये परिणाम निकालने की कोशिश की जाएगी ।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_49_073755690screenshot_5.jpg)
खैर ग्रांड प्रिक्स के दूसरे दिन अजरबैजान के शाकिरयार ममेद्यारोव नें बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए रूस की युवा उम्मीद और वर्तमान विश्व रैपिड चैम्पियन दनियल डुबोव को बेहद शानदार एंडगेम में मात देते हुए दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया जबकि डुबोव का ग्रांड प्रिक्स सफर यहीं खत्म हो गया । वही फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव जिन्होने पहले राउंड के पहले मैच में चेक गणराज्य के डेविड नवारा को हराया था दूसरे मैच को आसान ड्रॉ रखते हुए 1.5-0.5 के फासले से दूसरे राउंड में पहुँच गए और नवारा प्रतियोगिता से बाहर होने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे ।
Round 1, game 2 results:
Giri – Karjakin 1/2-1/2 (1-1 on aggregate)
Harikrishna – So 1/2-1/2 (1-1 on aggregate)
Duda – Svidler (1-1 on aggregate)
Dubov – Mamedyarov 0-1 (0,5-1,5 on aggregate)
Grischuk – Vitiugov 1/2-1/2 (1-1 on aggregate)
Yu Yangyi – Aronian 1/2-1/2 (1-1 on aggregate)
Topalov – Nakamura 1/2-1/2 (1-1 on aggregate)
Navara – Vachier-Lagrave 1/2-1/2 (0,5-1,5 on aggregate)