स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान टीम इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। सुपर-12 से अविश्वसनीय तरीके से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम पाकिस्तान अपना सुनहरी मौका नहीं भुना सकी।
वहीं फाइनल मुकाबले में हार के साथ पाकिस्तान टीम के लिए ट्रोल्स की बरसात हो रही है, लोग कह रहे हैं कि लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई पाकिस्तान टीम को मौका मिला , लेकिन इसके बावजूद भी टीम मौका भुना नहीं पाई।
मैच की बात करे तो पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को आठ विकेट पर 137 रन ही बना सकी। इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को ज्यादा दिक्कतोें का सामना नहीं करना पड़ा और टीम ने ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड के लिए हरफनमौला बेन स्टोक्स ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड के गेंदबाज सैम करन ने 4 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।