खेल डैस्क : इंग्लैंड के टी20 कप्तान जोस बटलर ने कोलकाता में भारतीय टीम के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के शुरू होने से पहले एक दिव्यांग प्रशंसक के लिए प्यार दिखाकर सबका दिल लूट लिया। व्यस्त अभ्यास सत्र के बीच बटलर ने व्हीलचेयर पर रहने वाले भारतीय प्रशंसक और दिव्यांग क्रिकेटर धर्मवीर पाल से बात की। उन्होंने उनके बल्ले पर हस्ताक्षर किए और यहां तक कि इंग्लैंड टीम के अपने साथियों के हस्ताक्षर भी जुटाए। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखता है कि बटलर धर्मवीर के साथ बात करते देखते हैं। वीडियो की शुरूआत बटलर द्वारा रूम में जाने से पहले धर्मवीर की ओर मुड़ते हुए शुरू होती है। बटलर ने उनसे संक्षिप्त बातचीत की और ऑटोग्राफ दिया।