Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: पूर्व भारतीय कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस समय कश्मीर में सेना के साथ मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में देश की सेवा कर रहे हैं। वर्ल्ड कप के दौरान और बाद में आलोचना के बाद उनके संन्यास की खबरें सामने आ रही थी। वही धोनी को सिर्फ गार्ड, पोस्ट तथा गश्त की ड्यूटी दी गई है, जिसे वे बखूबी निभा रहे हैं। 

PunjabKesari
दरअसल, कश्मीर के मौजूदा हालात में वह अवंतीपोरा हाईवे पर अपने साथी सैन्यकर्मियों के साथ गश्त करते भी दिख रहे हैं। यही नहीं अवंतीपोरा में विक्टर फोर्स मुख्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते के बाहरी छोर पर वह अपनी जिप्सी के साथ गत रोज काफी देर तक खड़े रहते हैं। जबकि उनके अधीनस्थ जवानों का एक दस्ता उनसे कुछ दूरी पर खड़ा रहता था। 

15 अगस्त तक कश्मीर में रहेंगे धोनी 
PunjabKesari
दक्षिण कश्मीर में आतंकरोधी अभियानों का संचालन कर रही सेना की विक्टर फोर्स के अवंतीपोर स्थित मुख्यालय में ही 106 टीए बटालियन तैनात है। विक्टर फोर्स मुख्यालय की सुरक्षा की जिम्मेदारी इसके पास ही है। संबंधित सैन्य अधिकारियों के अनुसार, धौनी को आतंकरोधी अभियानों की ड्यूटी नहीं दी गई है। वह 15 अगस्त तक यहीं रहेंगे।