Sports

नई दिल्ली : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शारजहा के मैदान पर खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड बनाया जिससे कोई भी टीम बचना चाहेगी। उक्त रिकॉर्ड क्रीज के बीच ढीली रनिंग से जुड़ा हुआ है। दरअसल, दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने रन आऊट होकर अपनी विकेट गंवाई। ऐसे करते ही दिल्ली के नाम पर पिछले तीन सालों से सबसे ज्यादा बार रन आऊट होने का रिकॉर्ड जुड़ गया। देखें रिकॉर्ड-

2018 के बाद से एक मैच में 2 या 2 से ज्यादा रन आऊट
दिल्ली कैपिटल्स / दिल्ली डेयरडेविल्स- 5
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 4
सनराइजर्स हैदराबाद - 4
किंग्स इलेवन पंजाब - 3
चेन्नई सुपर किंग्स - 2
कोलकाता नाइट राइडर्स - 2
राजस्थान रॉयल्स - 2
मुंबई इंडियंस - 0

आंकड़े साफ है कि पिछले तीन सालों के दौरान दिल्ली के पास ऐसे पांच मौके आए जब उनके बल्लेबाज एक मैच में दो या इससे ज्यादा बार रन आऊट हुए। ईशारा साफ है कि दिल्ली के प्लेयर्स के कम्युनिकेशन में बड़ा गैप दिख रहा हैं। बता दें कि सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के खिलाफ भी उनके दो बल्लेबाज रन आऊट हुए थे।