Sports

सेंट लुईस ,अमेरिका ( निकलेश जैन ) 2,50,000 अमेरिकन डॉलर की पुरुष्कार राशि वाले क्लाक्ज इंटरनेशनल शतरंज में एक बार फिर विश्व चैम्पियनकशिप के फ़ाइनल जैसा नजारा होगा जब नॉर्वे के मौजूदा विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन के सामने उनके विश्व चैम्पियनशिप खेलने वाले प्रतिद्वंदी के तौर पर अमेरिका के विश्व नंबर 2 फबियानों करूआना खेलते नजर आएंगे । बड़ी बात यह है की सेमी फ़ाइनल के पहले दिन के बाद जहां एक और कार्लसन का फ़ाइनल पहुँचना तय माना जा रहा था तो करूआना के लिए यह संभव नहीं दिख रहा था ।

मेगनस कार्लसन नें दूसरे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के खिलाफ बचे हुए छह रैपिड में 2 जीत दर्ज की जबकि चार मुक़ाबले ड्रॉ खेले और कल के 6-2 के स्कोर को बेहतर करते हुए 12-8 से सेमी फ़ाइनल जीत लिया ।

वही कल तक 6-2 से आगे चल रहे अमेरिका के वेसली सो को दूसरे दिन हमवतन फबियानों करूआना के तूफान का सामना करना पड़ा । करूआना नें जबरजस्त वापसी करते हुए अंतिम छह रैपिड में 4 जीत 1 हार और 1 ड्रॉ के साथ पूरा स्कोर बोर्ड पलट दिया और 9.5-8.5 से जीतकर फाइनल में पहुँच गए ।

PunjabKesari

फाइनल में एक बार फिर 10 मिनट प्रति खिलाड़ी के कुल 12 मुक़ाबले अगले दो दिनो में खेले जाएँगे ।