Sports

बार्सिलोना, स्पेन ( निकलेश जैन )  सर्किट दे बार्सिलोना इंटरनेशनल शतरंज टूर्नामेंट मे 28 देशो के 151 खिलाड़ियों के बीच ऑन द बोर्ड क्लासिकल शतरंज के मुक़ाबले जारी है । छठे राउंड मे भारत के मुरली कार्तिकेयन के विजय रथ को अर्मेनिया के अराम हकोबयन नें रोक लिया और प्रतियोगिता मे लगातार छठी जीत हासिल की । पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अराम हकोबयन नें टू नाइट ओपनिंग मे मुरली के आक्रामक खेल का बखूभी जबाब दिया और बेहतर एंडगेम मे 39 चालों मे बाजी अपने नाम कर खिताब की ओर कदम बढ़ा दिये है । अब हकोबयन का सामने होंगे ब्राज़ील के अलेक्ज़ेंडर फेयर जिन्होने दूसरे बोर्ड पर भारत के विसाख एनआर को हराया । तीसरे बोर्ड पर भारत के एसपी सेथुरमन नें मालदोवा के व्लादिमीर हमीटेविकी से ड्रॉ खेला तो चौंथे बोर्ड पर भारत के अरविंद चितांबरम नें हमवतन आदित्य मित्तल को पराजित किया । जबकि युवा प्रग्गानंधा स्वास्थ्य कारणो से टूर्नामेंट से हट गए है । राउंड 6 के बाद भारतीय खिलाड़ियों मे अरविंद चितांबरम और अर्जुन कल्याण 5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है ।