Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के जाने-माने तेज गेंदबाज नसीम शाह ने अपनी खतरनाक बाउंसर से इंग्लैंड के क्रिकेटर क्रिस वोक्स को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया। ओल्ड ट्रेंडफोर्ड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में नसीम ने की खतरनाक बाउंसर क्रिस वोक्स से हेलमेट पर जा लगी और उनका हेलमेट टूट गया। 

इंग्लैंड के क्रिस वोक्स और जाॅस बटलर क्रिस पर थे और 5 विकेट के नुकसान के साथ 150 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। नसीम गेंदबाजी पर थे और जैसे ही उन्होंने गेंद डाली तो वोक्स खुद को बचाने के चक्कर में नीचे बैठ गए। इसके बाद नसीम की तेज तर्रार गेंद वोक्स से हेलमेट से हाइड पर लगी। हालांकि अच्छी बात ये है कि वोक्स इस दौरान बाल-बाल बच गए और उन्हें चोट नहीं आई। 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट गंवाकर 326 रन बनाए। इस दौरान मसूद ने 156 रनों की हाईएस्ट पारी खेली जबकि बाबर आजम ने लगातार 5वें मैच में 50 प्लस स्कोर बनाते हुए 69 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान के आगे घुटने टेकती नजर आ रही है और तीसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 8 विकेट गंवाकर 171 रन बना लिए हैं।