Sports

मुंबई ( निकलेश जैन ) चेसबेस इंडिया ऑनलाइन ब्लिट्ज़ शतरंज का लगातार तीसरे सप्ताह टूर्नामेंट जारी रहा और इस बार खिताब हाथ आया भारत के ग्रांड मास्टर दीप्तयान घोष के जिन्होने 9 राउंड में अपराजित रहते हुए 7 जीत और 2 ड्रॉ के साथ कुल 8 अंक बनाकर खिताब अपने नाम किया । बड़ी बात यह रही की उनके ठीक पीछे 5 खिलाड़ी 7.5 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर रहे हालांकि टाईब्रेक के आधार पर भारत के ग्रांडमास्टर डी गुकेश ,ग्रांड मास्टर विसाख नारायनन ,ग्रांड मास्टर रौनक साधवानी ,इंटरनेशनल मास्टर हर्षित राजा और अर्जेन्टीना के ग्रांड मास्टर अलोन पीचोट क्रमशः दूसरे से छठे स्थान पर रहे । प्रतियोगिता में कुल 14 देशो के 21 ग्रांड मास्टर ,27 इंटरनेशनल मास्टर ,3 महिला ग्रांड मास्टर और 5 महिला इंटरनेशनल मास्टर नें भाग लिया ।

चूकी ये 5 टूर्नामेंट की सीरीज है फिलहाल तीन टूर्नामेंट के बाद सर्किट में दीप्तयान 28 अंको के साथ सबसे आगे चल रहे है ,जबकि आर प्रग्गानंधा और अरोण्यक घोष क्रमशः 16 और 15 अंको पर है ।

9 अप्रैल को होगा कोरोना फंड के लिए शतरंज मुक़ाबला – 9 अप्रैल को भारतीय शतरंज खिलाड़ी 9 राउंड का शतरंज मुक़ाबला खेलेने जा रहे है और इसी दौरान जो भी राशि सभी के सहयोग से इकट्ठी होगी उसे प्रधान मंत्री कोष में दान कर दिया जाएगा । भारत के नंबर 2 शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती प्रतियोगिता के टॉप सीड होंगे