Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर ऐतिहासिक डे-नाइट टैस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां बांग्लादेश की पहली पारी 106 रनों पर समेट टी। जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 3 विकेट पर 209 रन बना लिए है। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक जड़कर पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का बतौर कप्तान 19 शतकों का रिकार्ड तोड़ दिया है। 

बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक 

PunjabKesari, Virat Kohli photo, Virat Kohli images, Virat Kohli pic

दरअसल, कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 27वां शतक लगाया और बतौर कप्तान 20 टेस्ट शतक अपने नाम किया। इसी के साथ रिकी पोंटिंग को पछाड़ते हुए शतकों के मामले में विराट दूसरे नंबर पर आ गए। आपको बता दें कि इस समय सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाला कप्तान ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) है। क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी स्मिथ ने 2003-2013 तक करीब 10 साल साउथ अफ्रीकी टेस्ट टीम की कमान संभाली। इस दौरान उन्होंने 25 टेस्ट खेले जिसमें 25 शतक लगाए। 

PunjabKesari