Sports

बील, स्विट्जरलैंड ( निकलेश जैन ) बील शतरंज महोत्सव के 57वां संस्करण के फाइनल में वियतनाम के लिएम क्वांग ले विजेता बनकर उभरे है , पूर्व एशियन चैम्पियन 33  वर्षीय लिएम नें फाइनल के दूसरे राउंड में प्रज्ञानन्दा को पराजित करते हुए खिताब जीतने की ओर कदम बढ़ा दिये थे और अंतिम राउंड में उन्होने अर्मेनिया के हैक मार्टिरोसियन से ड्रॉ खेलते हुए 2 अंको के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया , 2740 लाइव रेटिंग के साथ लिएम विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुँच गए है , भारत के प्रज्ञानन्दा जो की इस टूर्नामेंट के टॉप सीड थे अंतिम राउंड में उस के अभिमन्यु मिश्रा से जीतकर अपना हिसाब बराबर करने में सफल रहे , हालांकि उन्हे इस स्पर्धा में कुल 9 अंको का नुकसान हुआ और वह लाइव विश्व रैंकिंग में चार स्थान फिसलकर 12वें स्थान पर पहुँच गए है । फाइनल के तीनों मैच ड्रॉ खेलकर हैक मार्टिरोसियन तीसरे और दो ड्रॉ एक हार के साथ अभिमन्यु मिश्रा 1 अंक बनाकर चौंथे स्थान पर रहे ।

 

NO Such Result Found