Sports

खेल डैस्क : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर से अपनी स्विंग के साथ प्रभावित किया। साऊथहेम्प्टन के मैदान पर इंगलैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 में भुवनेश्वर कुमार ने आदत अनुसार पहले ही ओवर में विकेट निकाला। इस ओवर में उनकी गेंद खेलने में पहले जेसन रॉय को दिक्कत आ रही थी।  वह सिंगल लेकर नॉन स्ट्राइक एंड पर चले गए। इसी बीच भुवी ने इंगलैंड के कप्तान बटलर को अपनी पहली ही गेंद पर बोल्ड कर दिया। भुवी की इस बनाना स्विंग गेंद ने खूब तारीफें बटोरीं। देखें वीडियो-

 

बटलर के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड
भुवनेश्वर कुमार का बटलर के खिलाफ टी-20 आई रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने अब तक बटलर को 30 गेंदें फेंककर 28 रन देते हुए 4 बार उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया है। 

Bhuvneshwar Kumar, Banana Swing, ENG vs IND, cricket news in hindi, Team india, Jos Buttler, भुवनेश्वर कुमार, बनाना स्विंग, इंग्लैंड बनाम भारत, क्रिकेट समाचार हिंदी में, टीम इंडिया, जोस बटलर

पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट
भुवनेश्वर कुमार के नाम पर ट्वंटी-20 हो चाहे टी-20 इंटरनेशनल दोनों फॉर्मेट के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। अगर ट्वंटी-20 क्रिकेट की बात की जाए तो भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में 89 विकेट ले चुके हैं। डेविड विली 87 विकेट के साथ दूसरे तो 70 विकेट के साथ रवि रामपाल तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो भुवी के नाम पर पावरप्ले में 35 विकेट हो गई हैं। उनके बाद सैमुअल बर्दी 33 और टिम साऊदी 33 का नाम आता है। 

फैंस ने की तारीफ, शेयर किए मीम्स