Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस साल के आईपीएल में हैदराबाद की बजाए दिल्ली की टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे। धवन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत भी दिल्ली के फ्रेंचाइजी के साथ ही की थी। उसके बाद वह मुंबई इंडियंस में चले गए थे। ऐसे में अब फिर से दिल्ली के साथ जोड़ने के बाद धवन ने एक भविष्यवाणी की।

PunjabKesari
धवन एक वेबसाइट से कहा, 'मैं लंबे समय बाद दिल्ली कैपिटल्स में वापस आ रहा हूं। एक इंसान के रूप में मैंने बहुत कुछ सीखा है। जब मैंने छोड़ा था तो मैं सिर्फ 21 साल का था और अब मैं 33 साल का हूं। मैंने बहुत सी चीजें सीखी हैं, गलतियां की हैं, खुद को बेहतर किया है और एक इंसान के रूप में विकसित हुआ हूं।'

दिल्ली कैपिटल्स के पास शानदार टीम 
PunjabKesari
अपनी अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा, 'आईपीएल सबसे अच्छी चीज है जो भारतीय क्रिकेट में हुई है। पहला साल मैंने दिल्ली फ्रेंचाइजी के लिए खेला, हमारे पास मैकग्रा, एबी डिविलियर्स, वीरू भैया और डेनियल विटोरी थे। मैं मुंबई इंडियंस से जुड़ गया और मुझे सचिन पाजी के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला।' धवन ने आगे कहा, 'हमारे पास रबाडा, बोल्ट और मॉरिस जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। हमें ऋषभ, पृथ्वी, कप्तान श्रेयस और कॉलिन मुनरो जैसे बल्लेबाज हैं। स्पिन विभाग में भी हमारे पास संदीप लामिछाने और अनुभवी अमित मिश्रा जैसे अच्छे गेंदबाज हैं। हमें रिकी पोंटिंग के रूप में बेहतरीन कोच मिला है।'