स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए विवादित मुकाबले को आखिरकार बांग्लादेश की टीम तीन विकेट से जीतने में सफल रही। मैच में तीन बार दोनों पक्षों के खिलाड़ियों के भिड़ने की स्थिति बनी लेकिन आखिरकार श्रीलंका द्वारा पहले खेलते हुए बनाए गए 279 रन कम ही निकले। श्रीलंका की शुरूआत भले ही खराब रही थी लेकिन चरिथ असलांका (108) की शतकीय पारी, पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमाक ने 41-41 रन की बदौलत 279 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश को नतमुल शन्तो के 92 तो कप्तान शाकिब अल हसन के 82 रनों का सहयोग मिला। अंत में पुछल्ले बल्लेबाजों ने महत्वपूर्ण रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। बता दें कि बांग्लादेश पहले से ही विश्व कप से बाहर हो चुकी है।
श्रीलंका की हार में टाइम आऊट की बड़ी भूमिका रही। हुआ यूं था कि एंजेलो मैथ्यूज जब बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए तो उन्होंने अपने हेल्मेट का स्ट्रैप टूटा पाया था। उन्होंने जब तक पवेलियन से दूसरा हेल्मेट मंगवाया तब तक तीन मिनट निकल चुके थे। नियम मुताबिक किसी बल्लेबाज के आऊट होने पर नए बल्लेबाज को अगली गेंद खेलने तक तीन मिनट मिलते हैं। मैथ्यूज हेलमेट के कारण गेंद खेल नहीं पाए थे। इतने में बांग्लदेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टाइम आऊट की अपील कर दी। अंपायर को नियम मुताबिक आऊट देना पड़ा। इस घटनाक्रम से श्रीलंका टीम उभर नहीं पाई। गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाज लय में नहीं दिखे। मैच के दौरान दो बार स्थिति ऐसी हुई कि दोनों पक्ष भिड़ंते हुए नजर आए। लेकिन आखिरकार श्रीलंकाई टीम टाऊम आऊट विवाद में घिर कर भटक गई जिसका बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और नजमुल शॉन्तो ने फायदा उठाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
यह भी पढ़ें:- खेल भावना न दिखाने पर घिरे Shakib Al Hasan, दिग्गज क्रिकेटरों ने की निंदा, गंभीर बोले- निराशाजनक
इससे पहले चरिथ असलंका के जुझारू शतक के बावजूद श्रीलंका आईसीसी क्रिकेट विश्व कप मुकाबले में सोमवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 279 रन पर सिमट गया। असलंका ने अपने दूसरे शतक के दौरान 105 गेंद में पांच छक्कों और छह चौकों से 108 रन की पारी खेली। उन्होंने धनंजय डिसिल्वा (34) के साथ छठे विकेट के लिए 78 और सदीरा समरविक्रम (41) के साथ चौथे विकेट के लिए 63 रन जोड़े लेकिन इसके बावजूद टीम 49.3 ओवर में आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तंजीम हसन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 80 रन देकर तीन विकेट चटकाए।
शरीफुल इस्लाम (52 रन पर दो विकेट) और कप्तान शाकिब अल हसन (57 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए। बांग्लादेश की सटीक गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। असलंका के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाया। पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियन्स ट्रॉफी के लिहाज से यह मैच काफी महत्वपूर्ण है। मेजबान पाकिस्तान के अलावा टूर्नामेंट की शीर्ष सात टीम चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करेंगी। श्रीलंका अभी चार अंक के साथ सातवें जबकि बांग्लादेश दो अंक के साथ नौवें स्थान पर चल रहा है। शाकिब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें:- पंजाब ने जीती सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी, अनमोलप्रीत का शतक, अर्शदीप के 4 विकेट से हुआ कमाल
शरीफुल ने पहले ही ओवर में कुसाल परेरा (04) को पवेलियन भेज दिया जिनका विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम ने बाईं ओर गोता लगाते हुए शानदार कैच लपका। सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (41) अच्छी लय में दिखे। उन्होंने शरीफुल के दो ओवर में चार चौके मारे जबकि तंजीम का स्वागत लगातार दो चौकों के साथ किया। कप्तान कुसाल मेंडिस ने धीमी शुरुआत की और 14वीं गेंद पर एक रन के साथ खाता खोला। मेंडिस ने तंजीम पर पारी का पहला छक्का जड़ा लेकिन शाकिब के अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑन पर शरीफुल को कैच दे बैठे। उन्होंने 30 गेंद में 19 रन बनाए।
निसांका भी तंजीम के अगले ओवर में गेंद को विकेटों पर खेल गए जिससे श्रीलंका का स्कोर 13वें ओवर में तीन विकेट पर 72 रन हो गया। उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके मारे। समरविक्रम और असलंका ने इसके बाद पारी को संभाला। असलंका ने शाकिब और तंजीम पर छक्के मारे। समरविक्रम ने मेहदी हसन मिराज पर लगातार दो चौकों के साथ 18वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। समरविक्रम हालांकि जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब शाकिब की गेंद पर महमूदुल्लाह को कैच थमा बैठे। उन्होंने 42 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे।
यह भी पढ़ें:- टाइम आउट होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर बने एंजेलो मैथ्यूज, जानें क्या है नियम और कैसे हुए आउट
एंजेलो मैथ्यूज इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘टाइम आउट' होने वाले पहले बल्लेबाज बने। मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया। उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें दो मिनट से अधिक का समय लग गया। इस बीच शाकिब ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें आउट करार दे दिया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहली बार हुआ जब अगली गेंद फेंके जाने से पहले ही दूसरा बल्लेबाज आउट हो गया। मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब से बात की और अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया और श्रीलंका के बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा। इससे श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 135 रन हो गया। असलंका ने तंजीम पर चौके के साथ 56 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और फिर इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके भी मारे।
यह भी पढ़ें:- रिकॉर्ड बराबर करने पर तेंदुलकर ने भेजा Virat Kohli को मैसेज- एक्स पर लिखी खूबसूरत बात
धनंजय असलंका का अच्छा साथ निभा रहे थे। उन्होंने शाकिब पर छक्का भी जड़ा लेकिन मेहदी हसन मिराज की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए। असलंका ने इसके बाद तीक्षणा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 45वें ओवर में टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। तीक्षणा हालांकि 31 गेंद में 22 रन बनाने के बाद शरीफुल की गेंद पर थर्ड मैन पर स्थानापन्न खिलाड़ी नासुम अहमद को कैच देकर पवेलियन लौटे।
असलंका ने 48वें ओवर में शरीफुल की गेंद पर चौका और फिर दो रन के साथ 101 गेंद में शतक पूरा किया। उन्होंने अगले ओवर में तंजीम पर छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद पर लिटन दास को कैच दे बैठे। तंजीम ने इसी ओवर में कासुन रजिता (00) को आउट किया और फिर दुष्मंता चमीरा (04) के रन आउट होने से श्रीलंका की पारी का अंत हुआ।
यह भी पढ़ें:- श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड बर्खास्त, विश्व कप में भारत से करारी हार के बाद उठाया गया बड़ा कदम
जवाब में खेलने उतरी बांग्लादेश की पहली विकेट तीसरे ओवर में गिर गई जब तंजीद हसन 9 रन पर आऊट हो गई। इसके बाद लिटन दास ने नजमुल शान्तो के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाने की कोशिश की। लिटन दास 22 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर मधुशंका की गेंद पर पगबाधा आऊट हो गए। इसके बाद नजमुल ने कप्तान शाकिब अल हसन के साथ मिलकर स्कोर 150 से पार लगाया और टीम की स्थिति मजबूत कर दी।
शॉन्तो 101 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर आऊट हुए जबकि कप्तान शाकिब ने 65 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। शाकिब का विकेट भी एंजेलो मैथ्यूज ने ही लिया। इसके बाद मध्यक्रम में महमदुल्लाह ने 23 गेंदों पर 22, मुशफिकुर रहीम ने 10, तौहीद ने 7 गेंदों पर 15 रन बनाकर टीम को 53 गेंदें शेष रहते जीत दिला दी। श्रीलंका की ओर से मधुशंका ने 69 रन देकर तीन, महीष ने 44 रन देकर दो तो एंजेलो मैथ्यूज ने 39 रन देकर 2 विकेट लीं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
बांग्लादेश : तंजीद हसन, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम
श्रीलंका : पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका