Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की मैच की चौथी पारी में 139 रन का लक्ष्य का पीछा करने आई न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों को अश्विन ने पवेलियन भेजा। इसके साथ ही अश्विन ने टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पीछे छोड़ दिया है और सभी गेंदबाजों से आगे निकल आए हैं। 

लक्ष्य का पीछा करने आई न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने धीमी शुरूआत की। लेकिन अश्विन ने दोनों बल्लेबाजों पर दबाव बना कर रखा। इसी का फायदा उठाते हुए अश्विन ने पहले टॉम लाथम को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट करवाया और टीम को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अश्विन ने डेवॉन कोनवे को भी आउट कर दूसरी सफलता दिलाई। कोनवे को आउट करने के साथ ही वह टेस्ट चैंपियनशिप में अश्विन की 71 विकेट्स हो गई है। वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस हैं जिनके नाम टेस्ट चैंपियनशिप में 70 विकेट्स दर्ज हैं। 

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक विकेट

71 - रवि अश्विन*
70 - पैट कमिंस
69 - स्टुअर्ट ब्रॉड
56 - नाथन लियोन
56 - टिम साउथी
48 - जोश हेज़लवुड