Sports

खेल डैस्क : न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएसए के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर विकेट लेकर यूनीक रिकॉर्ड में अपना नाम शामिल करवा लिया। अर्शदीप टी20 विश्वकप इतिहास में ऐसे चौथे बॉलर हो गए हैं जिन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट ली है। अर्शदीप ने यूएसए के जहांगीर को निशाना बनाया। वह अर्शदीप की इनस्विंग गेंद को समझने से पूरी तरह चूक गए। मैदानी अंपायर ने भी अपील होने पर फौरन अपनी ऊंगली उठाकर जहांगीर को पगबाधा करार दे दिया। इसी ओवर में अर्शदीप ने आखिरी गेंद पर अमेरिकी बल्लेबाज गोंस को भी हार्दिक के हाथों कैच आऊट करवाया। अर्शदीप ने इसी के साथ टी20 विश्व कप खेलते हुए 9 मैचों में 17 विकेट पूरे कर लिए हैं।

 

 

T20 WC मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज
मशरफे मुर्तजा, बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, 2014
शापूर जादरान, अफगानिस्तान बनाम एचके, 2014
रुबेन ट्रम्पलमैन, नामीबिया बनाम स्कॉटलैंड, 2021
रुबेन ट्रम्पलमैन, नामीबिया बनाम ओमान, 2024
अर्शदीप सिंह, इंडिया बनाम यूएसए, 2024
रुबेन ट्रम्पलमैन दो बार यह उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। पहली बार बांग्लादेश के मशरफे मुर्तजा ने विश्व कप में यह कमाल कर दिखाया था।

 

Arshdeep Singh, T20 World Cup, cricket news, sports, india vs usa, अर्शदीप सिंह, टी20 विश्व कप, क्रिकेट समाचार, खेल, भारत बनाम यूएसए

 


टी20 में किसी भारतीय द्वारा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी
4/9 - अर्शदीप सिंह बनाम यूएसए, 2024
4/11 - रविचंद्रन अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2014
4/12 - हरभजन सिंह बनाम इंग्लैंड, 2012
4/13 - आरपी सिंह बनाम साऊथ अफ्रीका, 2007
4/19 - जहीर खान बनाम आयरलैंड, 2009
4/21 - प्रज्ञान ओझा बनाम बांग्लादेश, 2009

अर्शदीप के तीन मैचों में 7 विकेट हो गए हैं। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले प्लेयरों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर फजलहक फरूखी हैं जोकि 2 ही मैच में 9 विकेट ले चुके हैं। इसके बाद एनरिक नॉर्टजे और एडम जंपा (8-8) का नाम है। अर्शदीप ने हार्दिक का रिकॉर्ड भी बरबार किया। दोनों भारतीय प्लेयर टूर्नामेंट में अब तक 7-7 विकेट ले चुके हैं।

 


दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत :
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
संयुक्त राज्य अमेरिका : स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर, एंड्रीज गॉस (विकेटकीपर), आरोन जोन्स (कप्तान), नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रावलकर, अली खान