Sports

पेरिस : तेज हवाओं के कारण शनिवार को नीदरलैंड के क्लब एजेड अलकमार के स्टेडियम की छत्त का एक हिस्सा गिर गया। इस घटना के समय हालांकि स्टेडियम खाली था जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। यह घटना उत्तरी नीदरलैंड में स्थित 17000 दर्शकों की क्षमता वाले एएफएएस स्टेडियम की है जिसे 13 साल पहले बनाया गया था।

PunjabKesari

क्लब के महाप्रबंधक रोबर्ट ऐनहोर्न ने कहा, ‘इससे हम सभी हैरान हैं। हम बेहद स्तब्ध हैं लेकिन हमें खुशी है कि किसी को भी चोट नहीं पहुंची।' उन्होंने कहा, ‘हम इस क्षेत्र के विशेषज्ञों के साथ जांच करेंगे। इस जांच के पूरा होने के बाद ही हम इस मामले में कुछ कह पाएंगे। इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।' ऐनहोर्न ने कहा, ‘अगर स्टेडियम सुरक्षित नहीं है तो यहां कोई मैच नहीं खेला जाएगा।' 

PunjabKesari

NO Such Result Found