Sports

शारजाह से सीधे पंजाब केसरी के प्रतिनिधि निकलेश जैन की रिपोर्ट

वर्ष 2023 के सबसे मजबूत इंटरनेशनल ग्रांड मास्टर ओपन शतरंज टूर्नामेंट में पहले राउंड में भारत के लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों नें अच्छे परिणाम हासिल किए । बड़ी बात यह की इस टूर्नामेंट में 31 देशो के 78 खिलड़ी खेल रहे है जो सभी के सभी ग्रांड मास्टर है और टूर्नामेंट की औसत रेटिंग 2618 है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है । पहले बोर्ड पर शीर्ष वरीय ईरान के परहम मघसूदलू नें यूएसए के यू क्रिस्टोफर को अपनी शानदार ओपनिंग की तैयारी से काले मोहोरो से मात देकर अच्छी शुरुआत की तो पहले राउंड में भारत के शीर्ष खिलाड़ी और दूसरे वरीय डी गुकेश नें सफ़ेद मोहरो से ब्राज़ील के वेसकोवी गिओवनी को पराजित कर अपना खाता खोला तो तीसरे वरीय भारत के विदित गुजराती को रूस के युवा ग्रांड मास्टर मुरजिन वोलोदर नें ड्रॉ पर रोक लिया । अन्य भारतीय खिलाड़ियों में आठवे बोर्ड पर अर्जुन एरिगासी नें पोलैंड के पीओरून कैस्पर को ,नौवे बोर्ड पर प्रज्ञानन्दा नें टर्की के सनल वाहप को तो निहाल सरीन नें 16वें बोर्ड पर ग्रीस के निकोलस थेओड़ोरौ को पराजित कर शानदार शुरुआत की तो 44वे वरीय लियॉन मेन्दोंसा नें पांचवें वरीय रूस के सनन सुग्रीओव से ड्रॉ खेला ।