Sports

जालन्धर : आईपीएल के 12वें सीजन में अब तक 5 शतक लग चुके हैं। इसकी शुरुआत राजस्थान के बल्लेबाज संजू सैमसन ने की थी। फिर डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो और केएल राहुल ने भी शतक लगाए। बीते दिनों कोहली ने भी शतक लगाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। आइए जानें सीजन में लगे 5 शतकों में सो किस का बाऊंड्री प्रतिशत सबसे बढिय़ा है।

डेविड वार्नर, सनराइजर्स हैदराबाद

David warner revealed the reason of this blasting innings in IPL 19 debut match
वार्नर ने आरसीबी के खिलाफ 55 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। उनका बाऊंड्री प्रतिशत 50 फीसदी रहा।

केएल राहुल, किंग्स इलैवन पंजाब

IPL 2019 : KL Rahul Smash First Century of his IPL career
पंजाब टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 64 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। उनका बाऊंड्री प्रतिशत 60 फीसदी रहा।

विराट कोहली, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

Sports
कोहली ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन में 58 गेंदों में नौ चौके और 4 छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। उनका बाऊंड्री प्रतिशत  60 फीसदी रहा।

जॉनी बेयरस्टो, सनराइजर्स हैदराबाद

Sports
बेयरस्टो ने आरसीबी के खिलाफ उसी मैदान की उसी पारी में शतक लगाया था जब उनके साथी वार्नर ने शतक ठोका था। बेयरस्टो ने 116 रन की अपनी पारी के दौरान 56 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 12 चौके तो सात छक्के लगाए। उनका बाऊंड्री प्रतिशत 78.9 फीसदी रहा।

संजू सैमसन, राजस्थान रॉयल्स

PunjabKesari
राजस्थान के संजू सैमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 55 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से 102 रन बनाए। उनका बाऊंड्री प्रतिशत 64.7 फीसदी रहा था।