Sports

PunjabKesari

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) बवैसे तो आज फीडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड मे  भारतीय टीम का आज मुक़ाबला नहीं हो रहा था पर शतरंज प्रेमियों की नजर आज अर्मेनिया और ग्रीस के बीच मुक़ाबले पर थी क्यूंकी इनके मुक़ाबले से ही भारत का क्वाटर फाइनल का प्रतिद्वंदी तय होना था । 

मैच के पहले अर्मेनिया को ही बड़ा दावेदार माना जा रहा था पर नजरे ग्रीस पर थी । हालांकि  इस मुक़ाबले मे अर्मेनिया नें ग्रीस को लगातार दो मुकाबलों मे 4.5-1.5 और 3.5-2.5 से पराजित करते हुए भारत से खेलने की पात्रता हासिल कर ली है । भारत सीधे ही ग्रुप ए मे शीर्ष पर रहा था और अब देखना होगा की कप्तान विदित गुजराती की टीम दिग्गज लेवान आरोनियन की टीम को कैसे मात देती है ।

PunjabKesari

अक बाद उलटफेर मे वर्तमान ओलंपियाड चैम्पियन चीन को उक्रेन नें टाईब्रेक मे मात देते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है । चीन और उक्रेन के बीच दो मुक़ाबले 3-3 से ड्रॉ रहे और उसके बाद हुए टाईब्रेक अरमागोदेन मुक़ाबले मे उक्रेन के बोरिस शेवेछेंको नें चीन को बाहर का रास्ता दिखा दिया । 

PunjabKesari