Sports
चेन्नई, 22 दिसंबर (भाषा) भारत के ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन समेत तीन खिलाड़ी फिडे आनलाइन विश्व युवा और कैडेट रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप में अपने अपने वर्ग के फाइनल्स में पहुंच गए ।
सरीन ने अंडर 18 वर्ग में फ्रांसिस्को सोनिस को 1.5 . 0.5 से हराया जबकि ग्रैंडमास्टर गुकेश और महिला अंतरराष्ट्रीय मास्टर रक्षिता रवि क्रमश: लड़कों के अंडर 14 और लड़कियों के अंडर 16 वर्ग के फाइनल्स में पहुंचे ।
गुकेश और रक्षिता ने क्रमश: डेनिस लजाविक और लेया जी को 2 . 1 और 1.5 . 0.5 से हराया ।

सरीन का सामना अब आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर शांट सर्जिस्यान से होगा ।
पहले उनका सामना नारायना हेपलेर रामिरेज से होना था लेकिन रामिरेज ने टूर्नामेंट की फेयरप्ले नीति का उल्लंघन किया और उन्हें बाहर कर दिया गया ।
अंडर 10 वर्ग में भारत के मृणमय राजखोवा सेमीफाइनल में हार गए ।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।