Sports

खेल डैस्क : हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिमबाब्वे की ओर से ब्रायन बेनेट ने वन मैन शो चलाया जिससे उनकी टीम 299 के मजबूत स्कोर तक पहुंची। इसके बाद मुजारबानी ने 4 विकेट लेकर आयरलैंड को 49 रन से मात दे दी। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रायन बेनेट के 163 गेंदों पर 20 चौके और 3 छक्कों की मदद से बनाए गए 169 रनों की बदौलत 5 विकेट खोकर 299 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड टीम 46 ओवरों में 250 रन पर ऑलआऊट हो गई। आयरलैंड को सिमेटने में मुजारबानी के अलावा रिचर्ड नगारवा का भी योगदान रहा। बहरहाल, 169 रन की पारी खेलकर ब्रायन बेनेट जिमबाब्वे की ओर से वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर आ गए। 

 


जिम्बाब्वे के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत वनडे स्कोर 
चार्ल्स कोवेंट्री : 194* बनाम बांग्लादेश, 2009
हैमिल्टन मसाकाद्जा : 178* बनाम केन्या, 2009
सीन विलियम्स : 174 बनाम यूएसए, 2023
क्रेग विशार्ट : 172* बनाम नामीबिया, 2003
ब्रायन बेनेट : 169 बनाम आयरलैंड, 2024

 

जिम्बाब्वे के क्रिकेटर ब्रायन बेनेट अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए सभी प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20आई) में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया। वह अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2022 में जिम्बाब्वे के शीर्ष रन-स्कोरर थे। उन्होंने दिसंबर 2024 में अफगानिस्तान के खिलाफ नाटकीय अंदाज में अपना पहला टेस्ट शतक बनाया था।

 

ऐसा रहा मैच
जिमबाब्वे को ब्रायन और बेन ने अच्छी शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 95 रन जोड़े। बेन ने 28 रन बनाए। इसके बाद कप्तान क्रेग इरविन ने 66 रन बनाकर ब्रायन का साथ दिया। ब्रायन ने 163 गेंदों पर 169 रन बनाए और टीम स्कोर 299 तक ले गए। जवाब में खेलने उतरी आयरलैंड टीम 250 रन ही बना पाई। कप्तान पॉल स्टर्लिंग 32, कैम्पहर 44, हैरी टेक्टर 39, टकर 31, डॉकरेल 34 और एंडी 32 रन ही बना पाए जिससे टीम 250 रन ही बना पाई और 49 रन से मुकाबला गंवा दिया।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11
आयरलैंड :
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, ग्राहम ह्यूम, मैथ्यू हम्फ्रेस, जोशुआ लिटिल
जिम्बाब्वे : तदिवानाशे मारुमनी (विकेटकीपर), बेन कुरेन, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, जॉनाथन कैंपबेल, वेलिंगटन मसाकाद्जा, न्यूमैन न्यामुरी, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजरबानी