Cricket

स्पोर्ट्स डेस्क : ICC आईसीसी मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के तहत आज (17 जनवरी) भारतीय अंडर-19 टीम का सामना बांग्लादेश से हो रहा है। यह मुकाबला जिम्बाब्वे के बुलावायो स्थित क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है और 26.2 ओवर के खेल के बाद टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर हरवंश पंगालिया और अभिज्ञान कुंडू मौजूद हैं और पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं।

भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 12 रन तक उसके दो विकेट गिर गए। कप्तान आयुष म्हात्रे (6) और वेदांत त्रिवेदी (0) को तेज गेंदबाज अल फहद ने पवेलियन भेजा। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी और उपकप्तान विहान मल्होत्रा ने तीसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़कर पारी को संभाला, लेकिन विहान (7) कप्तान अजीजुल हकीम तमीम का शिकार बन गए। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखते हुए सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अभिज्ञान कुंडू के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रनों की अहम साझेदारी निभाई। वैभव ने 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 67 गेंदों पर 72 रन बनाए, इससे पहले उन्हें तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन इमोन ने आउट किया।

भारत का शानदार आगाज

भारत ने अपने पहले मुकाबले में अमेरिका को डीएलएस नियम के तहत 6 विकेट से हराकर शानदार आगाज किया था। अब टीम की नजरें लगातार दूसरी जीत पर टिकी हैं। खासतौर पर युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है। दूसरी ओर, बांग्लादेश की टीम भी इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप में मजबूत स्थिति बनाना चाहेगी। ऐसे में भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच रोमांच से भरपूर होने की पूरी संभावना है।

कब, कहां और कितने बजे होगा मुकाबला?

ICC मेन्स अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के तहत यह मुकाबला 17 जनवरी को बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा। टॉस: भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे, मैच शुरू: 1:00 बजे; भारतीय टीम की कप्तानी आयुष म्हात्रे कर रहे हैं, जबकि बांग्लादेश की कमान अजीजुल हकीम तमीम के हाथों में है।

भारत vs बांग्लादेश (अंडर-19 क्रिकेट)

कुल मैच: 28
भारत ने जीते: 21
बांग्लादेश ने जीते: 6
बेनतीजा- 1

बांग्लादेश अंडर-19 (प्लेइंग 11): एमडी रिफात बेग, जवाद अबरार, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद रिज़ान होसन, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, शेख पावेज जिबोन, अल फहाद, साद इस्लाम रज़ीन, इक़बाल हुसैन इमोन

भारत अंडर-19 (प्लेइंग 11): आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, विहान मल्होत्रा, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, खिलान पटेल

भारत के ग्रुप मुकाबलों का शेड्यूल

15 जनवरी: बनाम यूएसए, बुलावायो, भारत की 6 विकेट से जीत
17 जनवरी: बनाम बांग्लादेश, बुलावायो 
24 जनवरी: बनाम न्यूजीलैंड, बुलावायो.