Sports

नई दिल्ली : युवराज ने खास अंदाज में याद किए वर्ल्ड कप में लगाए 6 गेंदों पर 6 छक्केछक्के लगातार लगा सकता था। हालांकि इसकी प्रैक्टिस बहुत पहले शुरू हो गई थी। स्पैशल मेमोरी। 6 6 6 6 6 6...
युवराज की उक्त फोटो में उनकी बचपन की तस्वीर नजर आ रही है जिसमें एक हाथ में प्लास्टिक का बैट पकड़ वह बॉल को मारने की कोशिश करते दिख रहे हैं। तस्वीर में उनके साथ उनकी मां भी बैठी हुई दिखाई देती हैं।

वहीं, युवराज द्वारा यह पोस्ट डालते ही उनके अंडर-19 क्रिकेट वल्र्ड कप के साथी रहे मोहम्मद कैफ ने भी शानदार कमेंट किया। कैफ ने लिखा- हम हमेशा से जातने थे अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से ही। एक दिन तुम ही ऐसा करोगे।

Yuvraj remembered in a special way, 6 sixes off 6 balls in the World Cup

बता दें कि भारतीय मध्यक्रम की जान रहे युवराज के नाम कई ऐसे बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं जो आज भी टूटने मुश्किल हैं। युवराज ने टी-20 में महज 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया है जोकि आज भी रिकॉर्ड है। इसके अलावा क्रिकेट विश्व कप के दौरान 300 से ज्यादा रन बनाना और 15 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा भी उन्होंने कर दिखाया था। 

Yuvraj remembered in a special way, 6 sixes off 6 balls in the World Cup