Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2020 के लिए नीलामी गुरुवार को पूरी हो गई है। इसके बाद 2020 संस्करण के लिए टीमें साफ हो गई हैं। नीलामी में सभी टीमों ने अपनी जरूरत के अनुसार बोली लगाई और प्लेयर्स को अपने से जोड़ा। ऐसे में इस नीलामी में यूसुफ पठान को कोई भी खरीददार नहीं मिला।जिसके बाद उनके छोटे भाई इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर अपने भाई को बेहद इमोशनल संदेश दिया। 

PunjabKesari
दरअसल, आईपीएल 2020 ऑक्शन में युसुफ पठान अनसोल्ड रहे। इसपर उनके छोटे भाई इरफान पठान ने उन्हें सांत्वना देते हुए ट्विटर हैंडिल पर लिखा- एक छोटी सी नाकामियाबी आपके करियर को परिभाषित नहीं कर सकती, आप बेहतरीन खिलाड़ी हो। सच्चे मैन विनर खिलाड़ी हो। लव यू लारा। 

PunjabKesari
आपको बता दें कि पिछले सीजन में पठान हैदराबाद की टीम का हिस्सा थे। जहां उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था। जिसके बाद ही उनको टीम ने रिलीज कर दिया। हालांकि आईपीएल की नीलामी से पहले ही पठान को धरेलू मैचों में भी कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। बता देें कि पठान टीम इंडिया की टीम से काफी समय तक बाहर चल रहे है।