Sports


दिल्ली ( निकलेश जैन ) में चल रही विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में उक्रेन के स्टेंबूलीयक एवेगेनी और रूस की पोलिना शुवालोवा अपने बेहतरीन प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए अंतिम राउंड के पहले खिताब के बेहद करीब पहुँच गए है । बालक वर्ग में भारत की पदक जीतने की उम्मीद अब लगभग ना के बराबर रह गयी है भारत को उसके शीर्ष खिलाड़ी मुरली कार्तिकेयन की हार से बड़ा झटका लगा उन्हे अर्मेनिया के अरम हकोबयन के हाथो पराजय का सामना करना पड़ा जबकि भारत की दूसरी उम्मीद अरविंद चितांबरम को स्पेन के संटोस मिगेल के सामने पूरा अंक बनाना मुश्किल हो गया और उन्हे ड्रॉ खेलना पड़ा । वही अर्मेनिया के सर्गस्यन शांत नें इज़राइल के ओर ब्रोंस्टाइन को पराजित करते हुए पदक की संभावना को बढ़ा लिया है । तो अंतिम ग्यारवे राउंड के पूर्व स्थिति कुछ यूं है की उक्रेन के स्टेंबूलीयक 8 अंक के साथ पहले स्थान पर , 7.5 अंको पर स्पेन के मिगेल संटोस, अर्मेनिया के हकोबयन और सर्गस्यन सयुंक्त दूसरे स्थान पर तो भारत के अरविंद चितांबरम ,चीन के वांग शिकू,और रूस के मुरजिन वोलोदर 7 अंक लेकर सयुंक्त तीसरे स्थान पर है । 

PunjabKesari
बालिका वर्ग मे रूस की पोलिना शुवालोवा नें आज उक्रेन की मारिया बेर्डन्यक को पराजित करते हुए 9 अंक बनाते हुए लगभग अपना खिताब सुरक्षित कर लिया है दूसरे स्थान पर ईरान के अलीनसेब मोबिना है जो की 8 अंको पर खेल रही है । भारत की प्रियांका नूटकी और आकांक्षा हागवाने 7 अंक बनाकर 4 अन्य खिलाड़ियों के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर है । और अब अंतिम राउंड पर निर्भर करेगा की पदक कौन जीतेगा ।