Sports

नई दिल्ली: राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता जैसमीन लंबोरिया ने तंजानिया की न्यांबेगा बीट्राइस को आरएससी फैसले के आधार पर महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के अपने पहले मैच में हरा दिया। शशि चोपड़ा (63 किलो) ने कीनिया की एमवांगी टेरेसिया को 5 . 0 से हराया। भारत की श्रुति यादव (70 किलो) हालांकि अपना मुकाबला हार गई जिन्हें चीन की झोउ पान ने 5 . 0 से शिकस्त दी। 

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में कांस्य पदक जीतने वाली जैसमीन ने 60 किलो वर्ग में 90 सेकंड में ही जीत दर्ज की। उनके घूंसे इतने दमदार थे कि तंजानिया की मुक्केबाज संभल ही नहीं सकी । पहले दिन निकहत जरीन और प्रीति ने भी अपने अपने मुकाबले आरएससी फैसले पर ही जीते थे जब रैफरी ने एकतरफा मुकाबला रोक दिया था । जैसमीन का सामना अब ताजिकिस्तान की समाडोवा मिजगोना से होगा । वहीं शशि की टक्कर जापान की किटो मेइ से होगी जो 2022 एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता है।