Sports

नई दिल्ली : वायजैग के मैदान पर टीम इंडिया से 107 रन से दूसरा वनडे गंवाने पर विंडीज कप्तान केरोन पोलार्ड निराश दिखे। उन्होंने मैच हारने के बाद इसके कारणों पर चर्चा की। पोलार्ड ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने बहुत ज्यादा रन दे दिए। हमने सोचा और देखा कि यह अच्छा विकेट होगा। वह दूसरी पारी में लक्ष्य बचाने में सक्षम थे। यह हमारे लिए सोचने की बात थी। 

पोलार्ड बोले- हम अपनी योजनाओं को सही तरीके से लागू नहीं कर पाए। हम जो चाहते थे वैसा हो नहीं पाया। अगर 40-50 रन कम होते तो स्थिति कुछ और हो सकती थी। रोहित ने अच्छी बल्लेबाजी की और केएल राहुल ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। अब हम अगली गेम पर ध्यान लगाकर बैठे हैं।

वहीं, टीम के युवा बल्लेबाजों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर पोलार्ड ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हमारे पास युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। पूरण ने आज रात फिर से एक झलक दिखाई। इस पर काम करेंगे। वैसे भी स्थितियां रातों रात नहीं बदलती। हम काम कर रहे हैं ज्यादा से ज्यादा समय पिच पर बिताने के लिए। वहीं, विराट अंतिम गेम में कड़ी मेहनत करते हुए दिखे।