Sports

नई दिल्ली : भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) अगर पद के लिए दोबारा आवेदन नहीं करते हैं तो राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) इस पद पर उनकी जगह लेने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकते हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टेस्ट और सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए अलग अलग कोच रखने की संभावना से इनकार कर दिया है लिहाजा एक ही कोच की तलाश होगी। द्रविड़ का करार टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो जाएगा लेकिन उनके पास दोबारा आवेदन करने का अधिकार होगा। बीसीसीआई ने 27 मई तक आवेदन मांग हैं जबकि 26 मई को आईपीएल फाइनल है । इससे लगता है कि बोर्ड नए कोच की तलाश में है। नए कोच के लिए कुछ विकल्प इस प्रकार हो सकते हैं।

 

IPL 2024, Lucknow Super Giants, Team India, IPL news, VVS Laxman, Rahul dravid, Justin langer, आईपीएल 2024, लखनऊ सुपर जायंट्स, टीम इंडिया, आईपीएल समाचार, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, जस्टिन लैंगर

 


एनसीए के प्रमुख हैं वीवीएस लक्ष्मण 
अगर वह आवेदन करते हैं तो वह सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे। 49 वर्ष के लक्ष्मण तीन साल से एनसीए के प्रमुख हैं और भारतीय क्रिकेटरों की अगली नस्ल को बखूबी जानते हैं। द्रविड़ के अवकाश पर होने पर उन्होंने सीनियर टीम की कोचिंग भी की है। उनके कोच रहते भारत ने एशियाई खेल, आस्ट्रेलिया के खिलाफ द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला और इंग्लैंड, न्यूजीलैंड तथा आयरलैंड में श्रृंखलाएं खेली है।

 

IPL 2024, Lucknow Super Giants, Team India, IPL news, VVS Laxman, Rahul dravid, Justin langer, आईपीएल 2024, लखनऊ सुपर जायंट्स, टीम इंडिया, आईपीएल समाचार, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, जस्टिन लैंगर

 


कोलकाता से गौतम गंभीर पर नजरें
पिछले 10 साल में शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेल चुके गंभीर को हर प्रारूप की समझ है। उनके तकनीकी कौशल को नकारा नहीं जा सकता है। केकेआर के कप्तान के तौर पर 2 आईपीएल खिताब के अलावा लखनऊ सुपर जाइंट्स को पहले दोनों साल में प्लेआफ तक ले जाने का श्रेय उन्हें हासिल है। उनके कोच रहते केकेआर ने आईपीएल के इस सत्र में शानदार वापसी की है और तालिका में शीर्ष पर है। अब देखना यह है कि उनके जैसा स्वाभिमानी व्यक्ति स्वयं इस पद के लिए आवेदन करता है या नहीं। वैसे केकेआर और उसके मालिक शाहरूख खान से उनका भावनात्मक लगाव उन्हें ऐसा करने से रोक भी सकता है। इसके अलावा विराट कोहली का अगले 3 साल तक तो खेलना तय लग रहा है और ऐसे में उनके आपसी रिश्ते जगजाहिर हैं तो यह कठिन सफर हो सकता है। वैसे गंभीर और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की अच्छी पटती है।

 

 

IPL 2024, Lucknow Super Giants, Team India, IPL news, VVS Laxman, Rahul dravid, Justin langer, आईपीएल 2024, लखनऊ सुपर जायंट्स, टीम इंडिया, आईपीएल समाचार, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, जस्टिन लैंगर

 

जस्टिन लैंगर लखनऊ के कोच हैं
एशेज और टी20 विश्व कप विजेता आस्ट्रेलियाई कोच लैंगर अच्छे रणनीतिकार और अनुशासन के मामले में सख्त हैं। उन्होंने हाल ही में कहा कि वह भारत का कोच बनने की संभावना पर विचार कर सकते हैं लेकिन यह मानसिक और शारीरिक रूप से काफी दबाव वाला काम है। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मुख्य कोच हैं जस्टिन लैंगर। ऐसे में भारतीय पिचों की उन्हें अच्छी नॉलेज भी है। इसी के साथ भारतीय प्लेयरों से अच्छे रिश्ते होने का उन्हें कोचिंग में भी फायदा मिल सकता है।