Sports

खेल डैस्क : टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गुयाना के मैदान पर विंडीज के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मुकाबले में तीन विकेट लेने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। यादव ने मात्र 30 मुकाबलों में यह विकेट हासिल किए हैं। ऐसा कर वह ओवरऑल तीसरे तो भारत की ओर से सबसे तेजी से 50 विकेट लेने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। देखें रिकॉर्ड- 

सबसे तेज 50 T20I विकेट
26 अजंता मेंडिस, श्रीलंका
28 मार्क अडायर, आयरलैंड
30 कुलदीप यादव, भारत
भारत की ओर से इससे पहले युजी चहल ने 34 पारियों में 50 विकेट हासिल किए थे। कुलदीप अब 30 पारियों के साथ नंबर वन हो गए हैं।

 

 

638 गेंदों में 50 विकेट
अगर सबसे कम गेंदों में 50 विकेट लेने की बात हो तो कुलदीप 638 गेंदों के साथ यूनीक लिस्ट में चौथे स्थान पर बने हुए हैं। देखें रिकॉर्ड- 
अजंता मेंडिस (600), मार्क अडायर (620), लुंगी एनगिडी (624), कुलदीप यादव (638), वानिंदु हसरंगा (660)

 

मैच की बात की जाए तो विंडीज ने पहले खेलते हुए ब्रैंडन किंग के 42 तो कप्तान रोवमैन पॉवेल के 40 रनों की बदौलत पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए थे। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत खराब रही थी। जायसवाल 1 तो शुभमन 6 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद सूर्यकुमार ने 44 गेंदों पर 83 रन बनाकर टीम की राह आसान कर दी। सूर्यकुमार के अलावा तिलक वर्मा ने भी आतिशी पारी खेली।