खेल डैस्क : टी20 विश्व कप में आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli) दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। बारबाडोस के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए सुपर 8 के अहम मुकाबले में कोहली ने 24 रन बनाए लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से निकले एक सिक्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। टीम इंडिया जब पांचवां ओवर खेल रही थी तो नवीन उल हक की गेंद पर विराट का यह गजब का शॉट सामने आया। विराट ने नवीन को ठीक उसी तरह सामने सिक्स मारा जैसे उन्होंने 2022 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राऊफ को मारा था। देखें वीडियो-
टूर्नामेंट में रनों के लिए तरस रहे विराट
भारतीय स्टार बल्लेबाजी विराट कोहली टी20 विश्व कप के पिछले संस्करण में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक थे। लेकिन इस साल उनका बल्ला चल नहीं रहा है। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ 1, पाकिस्तान के खिलाफ 4, यूएसए के खिलाफ 0 रन बनाया था। अब कैरेबियन मुल्कों में आते ही फैंस विराट के बल्ले से रनों की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन विराट ने बारबाडोस के मैदान पर 100 की स्ट्राइक रेट से 24 रन बनाकर सबको निराश कर दिया।
ऐसा रहा मुकाबला
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। रोहित खुद तो 8 ही रन बना पाए लेकिन सूर्यकुमार यादव ने 53, हार्दिक पांड्या ने 32, कोहली ने 24 तो पंत ने 20 रन बनाकर स्कोर 8 विकेट पर 181 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम 134 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान को रोकने के लिए भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अर्शदीप ने जहां 36 रन देकर 3 विकेट लिए तो वहीं, बुमराह ने 4 ओवर में महज 7 रन देते हुए 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव 2 तो अक्षर और जडेजा 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी