Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली खराब फार्म से गुजर रहे हैं। कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है हालांकि इसके बावजूद उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली का बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। कोहली के टेस्ट क्रिकेट में 7223 रन हो गए हैं और गांगुली से आगे निकल गए हैं। 

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में मात्र 2 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्हें 19 रन पर अपना विकेट गंवाना पड़ा। लेकिन दूसरी इनिंग के दौरान 8 रन बनाते ही कोहली ने गांगुली का टेस्ट में 7212 रन बनाने का रिकाॅर्ड तोड़ दिया। गांगुली ने 113 टेस्ट मैचों की 188 इनिंग्स में 7212 रन बनाए थे। वहीं कोहली ने 85 टेस्ट मैचों की 143 इनिंग्स में ही 7223 रन बना डाले। 

PunjabKesari

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट 

भारत ने पहली पारी में 183 रन से पिछड़ने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 144 रन बनाए। भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से 39 रन पीछे है जिसने पुछल्ले बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के दम पर अपनी पहली पारी में 348 रन बनाए। भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर सिमट गई थी। स्टंप उखड़ने के समय अंजिक्य रहाणे 25 और हनुमा विहारी 15 रन पर खेल रहे थे।