Sports

नई दिल्ली। विराट कोहली ने वीरवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 ग्रुप 2 मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 44 गेंदों में 62 रन बनाए, जिसमें 3 चाैके व 2 छक्के शामिल रहे। यह उनका इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्धशतक रहा। इससे पहले कोहली ने मेलबर्न में पाकिस्तान पर भारत की रोमांचक जीत में नाबाद 53 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसी के साथ कोहली ने विंडीज के धुरंधर क्रिस गेल का बड़ा रिकाॅर्ड तोड़ दिया है।

PunjabKesari

दरअसल, कोहली टी 20 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ गए। कोहली ने 23 मैचों में 989 रन बनाए लिए हैं और वह महेला जयवर्धने के 1000 रन के विशेष क्लब में शामिल होने से सिर्फ 11 रन दूर हैं। विराट कोहली का टी20 विश्व कप में 89.90 का चौंका देने वाला औसत है और वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में पुरानी फॉर्म हासिल कर चुके हैं। 
इस बीच, भारत के कप्तान रोहित शर्मा भी गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ 39 गेंदों में 53 रन की पारी के बाद टी 20 विश्व कप में 900 रन से आगे निकल गए।

टी20 विश्व कप में सर्वाधिक रन-
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) - 31 मैचों में 1016 रन
विराट कोहली (भारत) - 23 मैचों में 989 रन
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) - 33 मैचों में 965 रन
रोहित शर्मा (भारत) - 35 मैचों में 904 रन
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)- 35 मैचों में 897 रन

PunjabKesari

इससे पहले रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप में खेले गए सर्वाधिक मैचों के दिलशान के रिकॉर्ड की भी बराबरी की। सूर्यकुमार यादव ने भी 2022 में टी20आई में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाने के लिए पाकिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को पीछे छोड़ते हुए एक खास मुकाम हासिल किया। सूर्यकुमार ने 25 मैचों में 184.46 के स्ट्राइक रेट से 867 रन बनाए।

PunjabKesari

मैच की बात करें तो धुरंधर सूर्यकुमार यादव के 25 गेंद में नाबाद 51 रन, विराट कोहली और रोहित शर्मा (53) के अर्धशतकों के दम पर भारत ने नीदरलैंड को 56 रन से हराकर टी20 विश्व कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की । पिछले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर चमत्कारिक जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 179 रन बनाये । जवाब में नीदरलैंड की टीम इस ‘बेमेल' मुकाबले में नौ विकेट पर 123 रन ही बना सकी ।