Sports

खेल डैस्क : धर्मशाला की वादियों में एक बार फिर से विराट कोहली का बल्ला चला। वीरवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट ने 92 रन बनाकर अपनी टीम को 241 रन तक पहुंचा दिया। विराट 11 साल बाद नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं। इससे पहले साल 2013 में दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली 99 रन पर आऊट हो गए थे। बहरहाल, विराट ऐसे पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं जो आईपीएल में 3 फ्रेंजाइजी के खिलाफ 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। विराट ने यह उपलब्धि चेन्नई (1006 रन), दिल्ली (1030 रन) और पंजाब (1030 रन) के खिलाफ हासिल की है। रोहित शर्मा दिल्ली और कोलकाता तो डेविड वार्नर कोलकाता और पंजाब के खिलाफ ऐसा कर चुके हैं। बहरहाल, कोहली ने इस पारी के साथ कई रिकॉर्ड भी बनाए।

 

Virat Kohli, IPL 2024, IPL news, Bangalore vs Punjab, PBKS vs RCB, Kohli, विराट कोहली, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, बैंगलोर बनाम पंजाब, पीबीकेएस बनाम आरसीबी, कोहली

 

सीजन में 600 रन पूरे
विराट कोहली ने 92 रन की पारी के साथ ही सीजन में अपने 600 रन पूरे कर लिए। ऐसा कर उन्होंने केएल राहुल की बराबरी कर ली है जोकि आईपीएल इतिहास में 4 बार एक सीजन में 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इसके बाद क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर (3-3 बार) और फाफ डु प्लेसिस (2 बार) का नाम आता है।

 

Virat Kohli, IPL 2024, IPL news, Bangalore vs Punjab, PBKS vs RCB, Kohli, विराट कोहली, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, बैंगलोर बनाम पंजाब, पीबीकेएस बनाम आरसीबी, कोहली

 

ऑरेंज कैप भी आई हाथ
विराट कोहली के हाथ अब ऑरेंज कैप भी आ गई है। उन्होंने 12 मैचों में 70 की औसत के साथ 634 रन बना लिए हैं। उनके बल्ले से 55 चौके और 30 छक्के निकले हैं। इस लिस्ट में ऋतुराज गायकवड़ 541 रन के साथ दूसरे, ट्रेविस हेड 533 रन के साथ तीसरे, संजू सैमसन 471 रन के साथ चौथे तो कोलकाता के सुनील नरेन 461 रन के साथ 5वें स्थान पर बने हुए हैं। 

 

 

सुपर सिक्सर की लिस्ट में पहुंचे टॉप 5 में

विराट ने 92 रन की पारी के दौरान 6 छक्के लगाए। इसी के साथ सीजन में उनके नाम 30 छक्के हो गए हैं। वह सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें स्थान पर आ गए हैं। अभिषेक शर्मा 35 छक्के लगाकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इसके बाद 32 छक्कों के साथ सुनील नरेन, 31 के साथ ट्रेविस हेड और हेनिरक क्लासेन बने हुए हैं।


आरसीबी के लिए 7897 रन हुए
विराट कोहली की एंट्री आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में हुई थी तब से वह इसी फ्रेंजाइजी के साथ जुड़े हुए हैं। विराट ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 7897 रन बनाए हैं। उनके अलावा आरसीबी का कोई भी भारतीय बल्लेबाज 1000 से ज्यादा रन नहीं बना पाया है। वीरवार को दिनेश कार्तिक ने 15 रन बनाकर अपना आंकड़ा 912 तक ला खड़ा किया है। इसके बाद राहुल द्रविड़ (898), देवदत्त पडिक्कल (884) और पार्थिव पटेल (731) का नाम आता है।

 

 

Virat Kohli, IPL 2024, IPL news, Bangalore vs Punjab, PBKS vs RCB, Kohli, विराट कोहली, आईपीएल 2024, आईपीएल समाचार, बैंगलोर बनाम पंजाब, पीबीकेएस बनाम आरसीबी, कोहली


विराट कोहली ने पहली पारी के बाद कहा कि आज मेरे लिए स्ट्राइक रेट को सही बनाए रखना महत्वपूर्ण था। (मुस्कराते हुए)। यदि आपने देखा हो तो फाफ और मुझे पिच पर गति की कमी के कारण काम करना पड़ा। नई गेंद से दो तरह की गति आ रही थी। हमने सोचा था कि 230 से अधिक का स्कोर यहां अच्छा होगा। यही एकमात्र मानसिकता के साथ उतरे थे। हर्षल का आखिरी ओवर शानदार था अन्यथा हम 250 से अधिक रन बनाते। कावेरप्पा की गेंदबाजी पर कोहली ने कहा कि एक खेल के आधार पर विश्लेषण करना मुश्किल है। उसके हाथ में झूला था। पहले तीन ओवरों में उसे स्विंग मिली, लेकिन चौथे ओवर में हमने उस पर हमला कर दिया क्योंकि हमें पता था कि स्विंग नहीं होगी।

 

मुकाबले की बात करें तो बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए विराट कोहली के 92, रजत पाटीदार के 55 तो कैमरून ग्रीन के 46 रनों की बदौलत 7 विकेट खोकर 241 रन बना लिए हैं। पंजाब ऐसी पहली टीम बन गई है जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 29 बार एक पारी में 200 से ज्यादा रन दिए हैं।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन
पंजाब किंग्स : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, रिले रोसौव, शशांक सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विधाथ कवरप्पा